Header Ads

Buxar Top News: जनता की आवाज बनने वाले कलमकार पत्रकार रत्न से होंगे सम्मानित ..



सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैठे हुए हमारे ऐसे पत्रकार मित्र जो गांव की पगडंडियों पर बैठकर समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोगों के दुख दर्द के हिस्सेदार बनते हुए समाज को जागरुक करने का अभियान चला रहे हैं. 

- बक्सर प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
- न्यायाधीश के हाथों वितरित होगा पत्रकार रत्न सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों की विषम परिस्थितियों में काम करते हुए मीडिया की गरिमा  तथा समाज के दबे कुचले वर्ग के सम्मान को बढ़ाने वाले कलमजीवी साथियों को बक्सर प्रेस क्लब शीघ्र ही "पत्रकार रत्न" से सम्मानित करेगी. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैठे हुए हमारे ऐसे पत्रकार मित्र जो गांव की पगडंडियों पर बैठकर समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोगों के दुख दर्द के हिस्सेदार बनते हुए समाज को जागरुक करने का अभियान चला रहे हैं. ऐसे साथियों के सम्मान का ख्याल रखते हुए जिला मुख्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में न्यायाधीश के हाथों उन्हें सम्मानित कराने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान उन्हें "पत्रकार रत्न" से विभूषित किया जाएगा. साथ ही क्लब पत्रकारों के साथ होने वाली असामायिक दुर्घटनाओं अथवा किसी भी विषम परिस्थिति में पत्रकारों के साथ खड़े रहने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पत्रकारों का ग्रुप तथा पेंशन बीमा कराने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि जो भी साथी ग्रुप बीमा अथवा पेंशन बीमा कराने को इच्छुक हैं वह प्रेस क्लब के प्रवक्ता चंद्रकांत निराला से संपर्क कर विशेष जानकारी ले सकते हैं.

















No comments