Header Ads

Buxar Top News: प्रतिभा व कुशल नेतृत्व क्षमता की बदौलत छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव बने राजेश यादव ...



अगर मौजूद परिदृश्य को समझा जाए तो हर युवा का झुकाव राजनीति के तरफ तो हो रहा है लेकिन किसी बड़े नेता का पिछलग्गू बन वो आगे नही बढ़ पा रहा है. आज चर्चा एक ऐसे ही युवा राजेश यादव की करते है जिनके बेहतर नेतृत्व को देखते हुए उन्हें जदयू के प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है.

- बक्सर जिले के बगेन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं राजेश.
- राजेश ने कहा, विश्वास पर खरा उतरने की रहेगी कोशिश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर अगर आपके अंदर प्रतिभा व कुशल नेतृत्व की क्षमता हो तो आपको आगे बढ़ने कोई ताकत नही रोक सकती. वर्तमान की बात की जाए तो युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा राजनीति की ओर अग्रसर हो रहा है. कुछ लोग तो पूरा जीवन ही राजनीति में अपनी पहचान बनाने के लिए लगा देते है लेकिन कुछ लोग संघर्ष को चुनौती दे अपने मुकाम को अंजाम देते रहते है. अगर मौजूद परिदृश्य को समझा जाए तो हर युवा का झुकाव राजनीति के तरफ तो हो रहा है लेकिन किसी बड़े नेता का पिछलग्गू बन वो आगे नही बढ़ पा रहा है. आज चर्चा एक ऐसे ही युवा राजेश यादव की करते है जिनके बेहतर नेतृत्व को देखते हुए उन्हें जदयू के प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए बगेन थाना क्षेत्र के गिरधरबराँव पंचायत के मनकी गांव निवासी गंगाविष्णु सिंह के पुत्र राजेश यादव ने बताया की उन्हें छात्र जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है.उन्होंने बताया कि जिस विश्वास के साथ उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरने का वो पूरा प्रयास करेंगे तथा बेहतर रणनीति के तहत पूरे प्रदेश में छात्रों को संगठन के प्रति जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बाह रही है. छात्रों को एकजुट कर बिहार में अब शिक्षा पर काम किया जाएगा. 

वहीं उनके महासचिव बनने पर अजित पांडेय समेत उनके तमाम साथियो ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी है.

















No comments