Buxar Top News: खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में सतर्कता समिति के सदस्यों को किया नामित ..
डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ससमय राशन-किरासन दिलाने की सुनिश्चितता जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कार्य करें.
बैठक करते एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्य |
- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव के नेतृत्व में हुई बैठक.
- आधार सीडिंग के द्वारा बक्सर को राज्य भर में प्रथम बनाने की हुई अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कार्य समिति की एक बैठक का आयोजन रेडक्रॉस भवन में जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के माध्यम से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के पत्रांक 2169 दिनांक 8 मई 2018 के आलोक में प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति का गठन करने को लेकर सर्वसम्मति से प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पीडीएस दुकानदारों को दुकानदारों की समस्या को सतर्कता समिति की बैठक में रखने के लिए नामित किया गया. राज्य की हाल में ही हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जो लोग आधार से वंचित हैं उनका कार्ड बनवाकर आधार सीडिंग करने का आश्वासन जिले के सभी दुकानदारों से लिया गया ताकि बक्सर बिहार का पहला जिला बने जिसे प्रथम स्थान मिले. साथ ही जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की व्यक्तिगत समस्याओं को भी बैठक में प्रमुखता से रखते हुए उनके निराकरण पर विचार किया गया. साथ ही साथ डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ससमय राशन-किरासन दिलाने की सुनिश्चितता जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कार्य करें.
बैठक में बक्सर अनुमंडल सतर्कता समिति एवं प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति में बक्सर अनुमंडल के लिए दयानंद मिश्र तथा शिवनारायण यादव का चयन किया गया, वहीं इटाढ़ी के लिए गोपाल प्रसाद एवं व्यास मुनि राम, राजपुर के लिए ताज हसन एवं सुनील कुमार सिंह, चौसा के लिए ओम प्रकाश पासवान एवं विनोद कुमार सिंह, वहीं बक्सर प्रखंड के लिए पप्पू सिंह एवं देवपूजन सिंह को नामित किया गया. इस आशय की सूचना जिलाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से दे दी गई है.
Post a Comment