Buxar Top News: व्यवहार न्यायालय की हर गतिविधि पर होगी कैमरे की नजर ..
कैमरे न्यायालय कक्ष के अंदर भी लगाए जाएंगे जिससे सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं के व्यवहार एवं गवाहों की ससमय उपस्थिति पर भी नज़र रहेगी.
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश की नजर में रहेगा पूरा न्यायालय परिसर.
- कार्यों में आएगी पारदर्शिता आपराधिक षड्यंत्रों पर लगेगी रोक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय में होने वाली हर गतिविधि अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. इसकी कयावद तो बहुत पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन अब इसको अमली जामा पहनाया जा चुका है. पूरे न्यायालय परिसर में कैमरे लगाए जिनकी टेस्टिंग जारी है. एक सप्ताह में इनका विधिवत उद्घाटन भी हो जाएगा.
जिला जज से लगायत सभी न्यायालयों तथा पूरे परिसर में 130 कैमरे:
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से लेकर सभी मुख्य न्यायालयों में होने वाली सुनवाई तथा परिसर के चप्पे-चप्पे पर होने वाली हलचल पर यह कैमरे नजर रखेंगे. व्यवहार न्यायालय परिसर में विगत कुछ वर्षों में हुई अप्रिय घटना के मद्देनजर पूरे न्यायालय परिसर में 130 कैमरे को लगा दिया गया है. साथ ही साथ पूरे न्यायालय परिसर में वायर और बॉक्स लगाए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त यह कैमरे नजारत तथा हवालात गेट पर भी लगाए जाएंगे.
जिला जज की निगरानी में होगा पूरा न्यायालय परिसर, बनाया गया है विशेष कंट्रोल रूम:
सभी कैमरों के द्वारा रिकॉर्ड की जाने वाली हर गतिविधि जिला जज के नजरों के सामने होगी. सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन उनके चेंबर में लगाई जाएगी जहां से वह जब चाहे तब एक साथ पूरे न्यायालय का अवलोकन कर सकते हैं. वही कैमरा के संचालन के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जिसमें डीवीआर एवं अन्य उपकरण रखे जाएंगे.
आपराधिक गतिविधियों पर होगा नियंत्रण, विधिक कार्यों में आएगी पारदर्शिताश:
पिछले कुछ वर्षों में न्यायालय परिसर में हुई हत्या तथा कैदियों की भागने जैसी घटनाओं के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात पूर्व से ही कहीं जा रही थी जिसके लिए माननीय उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत पूरे परिसर को कैमरे की जद में किया जा रहा है. वही कैमरे न्यायालय कक्ष के अंदर भी लगाए जाएंगे जिससे सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं के व्यवहार एवं गवाहों की ससमय उपस्थिति पर भी नज़र रहेगी. इस बाबत वरीय अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ के सचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा के कैमरों के लगाए जाने से विधिक कार्यों में और पारदर्शित आएगी.
Post a Comment