Header Ads

Buxar Top News: डीएलएड कार्यशाला की तिथियों में हुआ परिवर्तन..



4 जून से आयोजित होने वाली कार्यशाला आधारित गतिविधियों को 18 जून से 29 जून तक पूर्वाहन 10:00 से अपराह्न 5:30 बजे तक परिवर्तित कर दिया गया है. उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षु शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है.


-  कड़ी धूप एवं रमजान के महीने में प्रशिक्षणार्थियों को हो रही थी परेशानी.
- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया पत्र अब 18 जून से होगा प्रशिक्षण शुरू.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीएलएड सत्र 2017-19 के प्रथम वर्ष में कार्यशाला आधारित गतिविधियों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अररिया, पटना, गया, मोतिहारी, सिवान के बाद बक्सर में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश में बताया गया है कि विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं शिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा अध्ययन केंद्र की दूरी एवं रमजान के मद्देनजर उनसे प्राप्त अभ्यावेदन के आलोक में 4 जून से आयोजित होने वाली कार्यशाला आधारित गतिविधियों को 18 जून से 29 जून तक पूर्वाहन 10:00 से अपराह्न 5:30 बजे तक परिवर्तित कर दिया गया है. उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षु शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है.

ज्ञात हो कर डीएलएड कार्यशाला की तिथि में परिवर्तन को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी से बताया कि रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के शिक्षक रोजा रख रहे हैं, जिसके कारण डीएलएड कार्यशाला में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण शारीरिक मानसिक परेशानी हो रही है. कार्यशाला के प्रारंभ करने की तिथि 19 जून से करने की मांग जिलाध्यक्ष के द्वारा शिक्षा अधिकारी से की गई थी. शिष्टमंडल में जावेद अली, मुस्ताक अंसारी, अब्दुल बासित, नौशाद अली, निशांत कुमार, मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद परवेज, मंजूर, संतोष कुमार पीयूष कुमार, हरेंद्र चौधरी, मोहम्मद सरफराज, सबीना नाज परवीन, मोहम्मद सद्दाम, नौशाद अहमद, मनोज चौरसिया समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

सभी ने डीएलएड कार्यशाला की तिथियों को बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

















No comments