Header Ads

Buxar Top News: इंटर परीक्षा परिणाम घोषित, साइंस आर्ट्स को कॉमर्स ने पछाड़ा, 82 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण ..



बोर्ड ने 3 महीने बाद रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए. साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में 50 फीसदी और कॉमर्स में 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 


- निर्धारित समय से तकरीबन आधे घंटे बाद आया रिजल्ट.
- ज्यादा लोड बढ़ जाने के कारण वेबसाइट हो गई थी क्रैश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निर्धारित समय से तकरीबन आधे घंटे की देरी से बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. बताया जा रहा है कि सर्वर पर अत्याधिक लोड होने के कारण दोनों मुख्य वेबसाइट 3:30 बजे के बाद ही क्रैश हो गई थी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने 3 महीने बाद रिजल्ट घोषित किया है. बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए. साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में 50 फीसदी और कॉमर्स में 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 1,384 सेंटर्स में परीक्षाएं हुई थीं. वहीं खबर है कि बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे 20 जून को जारी करने जा रहा है. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट : 

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें.

BSEB 12th Result थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि examresults.net, indiaresults.com,
sarkariresult. com
पर भी देखा जा सकता है.
















No comments