Header Ads

Buxar Top News: कचरे के निस्तारण के लिए नगर परिषद ने अपनाया मुजफ्फरपुर मॉडल - मुख्य पार्षद ।



नगर परिषद की अध्यक्षा माया देवी ने बताया कि कचरे के निस्तारण तथा उसके पुनर्चक्रण को लेकर नगर परिषद के समीप 30 पिट बनाए गए हैं. लोगों के घरों से जिला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर लिया जा रहा है. 

-  गीले एवं सूखे कचरे का हो रहा है अलग-अलग उठाव, बांटे गए नीले हरे डस्टबिन.
- जैविक खाद के साथ-साथ कचरे के पुनर्चक्रण का भी किया गया है प्रबंध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कयावद शुरु हो गई है.  कचरे के निस्तारण तथा उससे जैविक एवं अजैविक खाद बनाने तथा कचरे के पुनर्चक्रण को लेकर नगर परिषद ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिसको लेकर नगर में हरे एवं नीले कूड़ेदान घर-घर बांटे जा रहे हैं. मामले में नगर परिषद की अध्यक्षा माया देवी ने बताया कि कचरे के निस्तारण तथा उसके पुनर्चक्रण को लेकर नगर परिषद के समीप 30 पिट बनाए गए हैं. लोगों के घरों से जिला एवं सूखा कचरा अलग अलग कर लिया जा रहा है. जिसके बाद गीले कचरे के लिए बनाए गए पिट में गीला तथा सूखे कचरे के लिए बनाए गए पिट में सूखा कचरा डालकर जहां गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जा रहा है. वहीं सूखे कचरे का पुनर्चक्रण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गीले एवं सूखे कचरे के अलग-अलग उठाव को लेकर नगर परिषद के सभी वार्डों के प्रत्येक घरों में सूखे कचरे  के लिए नीले और गीले कचरे के लिए हरे डस्टबिन दिए जा रहे हैं. इस अभियान के लिए 7 वार्ड पहले चरण में चयनित किए गए हैं. जिसमें वार्ड नंबर 11 गजाधर गंज, वार्ड नंबर 21 सोहनी पट्टी, वार्ड नंबर 28 मल्लाह टोली, वार्ड नंबर 29 मल्लाह टोली और कोइरपुरवा के बीच, वार्ड नंबर 32 कोइरपुरवा, वार्ड नंबर 33 सोहनी पट्टी पूर्वी, वार्ड नंबर 34 चीनी मिल शामिल हैं. जिसमें वार्ड नंबर 21 सोहनी पट्टी में डस्टबिन बांटे जा चुके हैं. इस दौरान 80 परिवारों को डस्टबिन का वितरण किया गया. डस्टबिन वितरण के दौरान उप मुख्य पार्षद बबन सिंह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

मुख्य पार्षद ने बताया कि कचरा प्रबंधन का यह मॉडल मुजफ्फरपुर में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है. जिसके बाद बक्सर में भी इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है.

















No comments