Buxar Top News: ओवरब्रिज की मांग को लेकर आंदोलन के द्वारा की जाएगी पदयात्रा, होगा सत्याग्रह ..
आंदोलन" संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बक्सर वासियों से आग्रह की है कि "आप हमारा साथ दें हम आपके सहयोग से सिर्फ बेहतर ही नहीं एक बेहतरीन बक्सर एक विकसित बक्सर देने का प्रयास करेंगे.
- जिले के सभी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की है माँग.
- किला मैदान से शुरु होगी पदयात्रा, समाहरणालय के समक्ष होगा एक दिवसीय धरना.
-
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिले में स्थित सभी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की माँग को लेकर आंदोलन- एक कदम परिवर्तन की ओर संस्था के बैनर तले किला मैदान रामलीला मंच से सुबह साढ़े नौ बज़े से एक पैदल यात्रा सह समाहरणालय बक्सर के मुख्य द्वार पर स्थित मंदिर के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. "आंदोलन" संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बक्सर वासियों से आग्रह की है कि "आप हमारा साथ दें हम आपके सहयोग से सिर्फ बेहतर ही नहीं एक बेहतरीन बक्सर एक विकसित बक्सर देने का प्रयास करेंगे." आंदोलन संगठन ने द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि यह लड़ाई बक्सर के लोगों की बक्सर के लोगों के द्वारा और बक्सर के लोगों के लिए है. अत: अधिक से अधिक लोगों उक्त धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की गई है.
Post a Comment