Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में जुट रहे हैं सुशील मोदी, नित्यानंद राय तथा राधामोहन राय सरीखे दिग्गज ...



यह पहला अवसर है जब भाजपा या किसी मंच मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की कार्यशाला का आयोजन बक्सर में किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मंत्री और नेता भाग लेंगे.


- 14 से 15 जुलाई तक आयोजित होगी दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की कार्यशाला.
- तैयारियों को लेकर की गई बैठक. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बक्सर इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में किसान मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति कार्यशाला की तैयारी बैठक की गई, जिसमें जिला किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष एकत्रित होंगे. 


बैठक में बताया गया कि प्रदेश कार्यसमिति की कार्यशाला शिशु विद्या मंदिर अहिरौली के परिसर में आगामी 14 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यह पहला अवसर है जब भाजपा या किसी मंच मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की कार्यशाला का आयोजन बक्सर में किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मंत्री और नेता भाग लेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम में जिन का आगमन अभी तक तय है उनमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बक्सर सांसद सह केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भाजपा  के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार, किसान मोर्चा के बिहार प्रभारी एवं विधायक मिथिलेश तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार के साथ-साथ इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित होंगे. जिनकी संख्या लगभग 450 होगी.


 आज की तैयारी बैठक में मुख्य रुप से एक संचालक समिति बना कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद प्रताप शाही, प्रदेश मंत्री विंध्याचल पाठक और राजीव सिंह, जिला प्रभारी संजय सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, विनोद राय के साथ-साथ अन्नू तिवारी, गोविंद सिंह, बसंत राय, प्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, धनजी पांडेय, उमा शंकर पांडेय, राजू चौहान, नितेश उपाध्याय, राजीव पाठक, आदित्य केसरी, मिठाई सिंह चुन्नू राय, श्रीमन तिवारी, मनोज पाठक, वंशी पांडेय, गुप्तेश्वर राय, राजीव सिंह, मुन्ना साह, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश ओझा, रिंकू राय, मुनि विश्वामित्र सिंह, आलोक राय, शिव बिहारी पांडेय सहित सभी मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे.

















No comments