Header Ads

Buxar Top News: दिव्यांगों को नहीं बांटे गए व्हीलचेयर तो फूटा आक्रोश, सड़क पर उतर किया जोरदार प्रदर्शन ..



उन्हें जिले के दूरदराज के इलाकों से आना पड़ता है  ऐसे में उनके लिए बार-बार  बक्सर जिला मुख्यालय पहुंचना काफी मुश्किल काम है. इसलिए किसी भी हालत में आज ही व्हीलचेयर एवं वैशाखी तथा अन्य यंत्र मिलने चाहिए
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते दिव्यांग (फोटो:मनीष)

- अम्बेडकर चौक के समीप 45 मिनट तक लगा रहा जाम.
- बोले प्रखंड विकास पदाधिकारी, बातचीत के द्वारा किया जा सकता है किसी भी समस्या का हल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरणों को बांटे जाने की तिथि बार-बार बढ़ाए जाने को लेकर बक्सर में दिव्यांग आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने अम्बेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.  वह प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के विरोध में नारे लगा रहे थे. दिव्यांगों का कहना था कि पहले उन्हें यंत्रों के वितरण के लिए 8 जून को बुलाया गया, फिर की तिथि को बढ़ाते हुए कहा गया कि अब वितरण 14 जून को होगा.  लेकिन अब जब वह 14 जून को पुनः पहुंचे हैं तो आज उनसे कहा जा रहा है कि 15 जून को व्हीलचेयर तथा बैसाखी व अन्य उपकरण बांटे जाएंगे.

 दिव्यांगों का कहना था कि उन्हें जिले के दूरदराज के इलाकों से आना पड़ता है  ऐसे में उनके लिए बार-बार  बक्सर जिला मुख्यालय पहुंचना काफी मुश्किल काम है. इसलिए किसी भी हालत में आज ही व्हीलचेयर एवं वैशाखी तथा अन्य यंत्र मिलने चाहिए,  अन्यथा मैं इस आंदोलन को और बड़ा रूप देंगे. 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने काफ़ी मशक्कत के बाद दिव्यांगों को प्रखंड कार्यालय जाने की बात कह कर जाम को किसी प्रकार खत्म कराया.

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी बात को बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है. उसके लिए जाम करने जैसा कदम उठाना कतई उचित नहीं है.
















No comments