Header Ads

Buxar Top News: युद्धस्तर पर साफ हो रही नालियां, अब नहीं होगा जलजमाव ..



जलजमाव की स्थिति सामने ना आए साथ ही बरसाती बीमारियों का भी प्रकोप हावी ना हो सके. साफ सफाई के बाद गैमेक्सीन पाउडर का भी नियमित रूप से छिड़काव कराया जा रहा है.

- बरसात पूर्व नालियों को साफ कर लेने की है योजना.
- साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुक रहने की भी है जरूरत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद द्वारा शहर में चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत बरसात पूर्व सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर साफ सफाई करवाई जा रही है. ताकि जलजमाव की स्थिति सामने ना आए साथ ही बरसाती बीमारियों का भी प्रकोप हावी ना हो सके. साफ सफाई के बाद गैमेक्सीन पाउडर का भी नियमित रूप से छिड़काव कराया जा रहा है.

 नगर परिषद के अध्यक्ष माया देवी के निर्देशन में उप मुख्य पार्षद  बबन  सिंह द्वारा सफाई कर्मियों ने नगर के  विभिन्न वार्डों से गंदगी के ढेर उठाए तथा नालियों की सफाई भी की.

नगर परिषद के करीब 150 सफाई कर्मचारी सुबह सात बजे जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर मौके पर विभिन्न स्थानों पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेरों को एकत्रित किया तथा उसके बाद जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रैक्टरों में भरकर नगर के बाहर डलवाने के लिए भेज दिया. उसके बाद सफाई कर्मचारियों ने कस्सी व फावड़ों से नालियों में पिछले कई महीनों से जमा गंदगी व कीचड़ को निकाला. दूसरी तरफ बुधवार को भी नगर के विभिन्न वार्डों में सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखने तथा उसके निस्तारण की प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाने के लिए डस्टबिन का भी वितरण किया गया.

लोगों को भी समझाया

परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह ने लोगों को समझाया कि अपने आसपास सफाई बनाए रखें.  गंदगी व कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें. बाहर सड़कों पर व नालियों में कूड़ा न डाले. उन्होंने बताया स्वच्छता बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें।

कई जगह रखवाए नए कूड़ेदान

नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई स्थानों पर नए कूड़ेदान भी रखवाए हैं, ताकि लोग उनमें कूड़ा डाले. परिषद अधिकारियों का कहना है कि कूड़ेदानों को प्रतिदिन नियमित रूप से खाली करवाया जाएगा.

सफाई अभियान की शुरुआत अच्छी है. इसे बनाए रखने की जरूरत है तथा नियमित सफाई की जानी चाहिए. साथ-साथ नालियों की भी सफाई करवाई जाए. शहर के बाजारों में भी सफाई कराई जाए


मेन रोड के रहने वाले प्रदीप कुमार गजाधर गंज के रहने वाले गौतम कुमार, कोईपुरवा मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानचंद कुमार, ठठेरी बाजार के रहने वाले पप्पू कुमार ने बताया कि नियमित सफाई होने से गंदगी नहीं रहती. सफाई के अलावा गंदगी को भी रोजाना उठाना चाहिए. नालियों व नालों से निकाली जाने वाली गंदगी को भी प्रतिदिन उठवाया जाए. उन्होंने नगर परिषद के इस अभियान की सराहना की.


वही उप मुख्य पार्षद ने कहा कि परिषद का सफाई अभियान जोर-शोर से चल रहा है. अभियान के तहत प्रतिदिन करीब आधा दर्जन स्थानों पर सफाई कराई जा रही है. तथा ट्रैक्टरों में गंदगी उठवाकर बाहर डलवाई जा रही है. नालियों की भी सफाई कराई जा रही है. लोगों से अपील है कि वे कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा नालियों में भी गंदगी न डाले.

















No comments