Header Ads

Buxar Top News: गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, सर्वाधिक नंबर पाकर बना जिला साइंस टॉपर, परमजीत ने आर्ट्स तथा अरबाज से कॉमर्स में पाया प्रथम स्थान ..



वहीं आर्ट्स संकाय में आदर्श नगर के रहने वाले तथा महर्षि च्वयन कॉलेज चौसा में पढ़ने वाले परमजीत ओझा ने 383 अंक पाकर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही साथ PC कॉलेज में पढ़ने वाले अरबाज सिद्धकी में 389 अंक पाकर जिलेभर में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पाया है.

- लिट्टी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं जिला टॉपर के माता-पिता.
- आईएएस बनने का सपना देखता है आशीष.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो यह प्रतिभा है निखर कर सामने आ ही जाती है इंटर परीक्षा में जिला टॉप करने वाले वाले आशीष कुमार ने जिला ने यह बातें चरितार्थ कर दी हैं.  अति साधारण परिवार से आने वाले आशीष कुमार के दादा, पिता तथा मां पुराना भोजपुर में फुटपाथ पर दुकान लगाकर लिट्टी बेचा करते हैं. दो भाई एक बहनों में मंझला आशीष 10 th में भी CBSE बोर्ड से पढ़ाई करते हुए 9.4 सीजीपीए मार्क्स के साथ अव्वल रहा था. बाद में अर्थाभाव के कारण उसने डुमराँव के डीके कॉलेज में अपना नामांकन करा लिया बावजूद इसके ना तो उसकी प्रतिभा में कोई कमी आई और ना ही उसके हौसलों में कोई कमी. पूरी लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई करते हुए इस बार भी उसने सर्वाधिक 401 नंबर लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 


आशीष की सफलता से उसकी दादी सुमित्रा देवी एवं दादा ललन बेहद प्रसन्न हैं. उन्हें अपने पोते की सफलता पर गर्व महसूस हो रहा है. वहीं लिट्टी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले आशीष के पिता राजेश कुमार कहते हैं कि लाख मजबूरियों के बाद उन्होंने कभी भी आशीष पर किसी किस्म का बोझ नहीं पड़ने दिया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा आशीष आईएएस बनना चाहता है. इस सपने को पूरा करने के लिए दोनों माता-पिता कृतसंकल्पित है.
वहीं आर्ट्स संकाय में आदर्श नगर के रहने वाले तथा महर्षि च्वयन कॉलेज चौसा में पढ़ने वाले परमजीत ओझा ने 383 अंक पाकर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही साथ PC कॉलेज में पढ़ने वाले अरबाज सिद्धकी में 389 अंक पाकर जिलेभर में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पाया है.


बक्सर टॉप न्यूज़ परिवार भी सभी छात्रों की सफलता पर उसे उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं देता है.
















No comments