Buxar Top News: संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प ..
सता में बैठे लोग कभी नेता नही हो सकते नेता वही होता है जो जनता के बीच में रह कर जनता की बातों को रखता हो. लोग सांसद विधायक बन जाएंगे लेकिन नेता बनना कठिन है.
- लोकनायक को श्रद्धा सुमन किए गए अर्पित.
- कहा, जनता के बीच रहने वालों को नेता मानते थे जय प्रकाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को समाजवादी पार्टी बिहार के प्रदेश सचिव अश्वनी कुमार वर्मा (अधिवक्ता) के नेतृत्व मे सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रुस्तम साह एवं संचालन मृत्युंजय दूबे ने किया.इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व मे पटना कि धरती से 1974 में सम्पूर्ण क्रान्ति के नारा दिया गया. जिसमे देश के सभी छात्र नौजवान इस आन्दोलन में कूद पड़े जिससे देश में व्यवस्था परिवर्तन के साथ सता का भी परिवर्तन हुआ. उस समय की इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में इमरजेंसी लगा कर लोकतन्त्र की हत्या की. लोगो को पकड -पकड कर जेल में डाला गया. तब देश में आम चुनाव हुआ. उस चुनाव में इंदिरा गांधी चुनाव हार गई. मोरारजी देसाई की सरकार बनी. जयप्रकाश जी कहते थे सता में बैठे लोग कभी नेता नही हो सकते नेता वही होता है जो जनता के बीच में रह कर जनता की बातों को रखता हो. लोग सांसद विधायक बन जाएंगे लेकिन नेता बनना कठिन है. आज जयप्रकाश जी के सिद्धांतों तथा उनके विचारों पर चल कर ही देश में व्यवस्था परिवर्तन हो सकता है क्योंकि देश की आबादी 60 प्रतिशत से ज्यादा नौजवानों की आबादी है. अब वह वक्त आ गया है कि देश के सभी छात्र नौजवान एक हो. इस अवसर पर छात्र अध्यक्ष नचक यादव, मनोज चौधरी, लोहिया यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव, छात्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, छात्र सपा के प्रदेश सचिव ई0 मनीष , दीपक कुमार समेत सैकड़ों समाजवादी नेता मौजूद थे.
Post a Comment