Buxar Top News: विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण, विचार गोष्ठी समेत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ..
पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्व भर में 5 जून को यह कार्यक्रम 140 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इस साल पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण हटाने का निर्णय लिया गया है.
- सभी ने लिया संकल्प पर्यावरण को बचाएं करेंगे जीवन की रक्षा.
- प्रभात फेरी निकाल लोगों को जागरूक करने की हुई कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गया. इस दौरान एडीजे-1, एडीजे-2, एडीजे-6 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी, सब जज राजेश कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार राय, विधिक सेवा प्राधिकार के न्यायाधीश सह सचिव मृत्युंजय सिंह के अतिरिक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, महासचिव गणेश ठाकुर समेत विभिन्न न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे. वही डुमराँव न्यायालय में भी न्यायिक कर्मियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
NCC के 30 बिहार बटालियन के कर्नल पी एल जयराम और कैप्टन अजय कुमार ए एन ओ डीके कॉलेज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया । इस रैली में एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । साथ ही डीके कॉलेज के लेफ्टिनेंट राजू मोची, सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार, सूबेदार शंकर प्रसाद, बीएचएम प्रदीप तिर्की और सभी पी आई स्टाफ ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया । कैडेटों ने भिन्न-भिन्न स्लोगन के साथ बक्सर शहर में मोहल्ला रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. कर्नल जयराम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्व भर में 5 जून को यह कार्यक्रम 140 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इस साल पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण हटाने का निर्णय लिया गया है.
दूसरी तरफ गजाधर गंज स्थित भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा स्थानीय कमलदह पार्क में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विवेक कुशवाहा ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर की. संस्थान के सचिव राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना जरूरी है और उन्होंने अपने लोगों से अपील की कि अपने आसपास के मोहल्लों में साफ सफाई रखें और अपने जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. इस कार्यक्रम में चंदन कुमार राजन कुमार प्रमोद कुमार सुरेश प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे.
आम जन शिक्षण संस्थान बक्सर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुसाफिर गंज स्थित कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने की उन्होंने कहा कि हमारे देश में सदियों पहले पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वृक्षों की पूजा करने की परंपरा रही है आधी मां बहनों को रक्षा सूत्र बांधती है जो कहीं ना कहीं पर्यावरण संरक्षण को बल देता है. उन्होंने कहा कि अपने देश में विदेशों से प्लास्टिक सामग्री एवं प्लास्टिक खिलौनों का आयात नहीं करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिसमें सुश्री सविता कुमारी, निक्की कुमारी एवं पूजा कुमारी के साथ ही संस्थान के अधिकारी रामदेव सिंह, अविनाश कुमार अखिलेश कुमार बेबी कुमारी, रीना सिंह, राजेश कुमार एवं अनुदेशिका सोनी कुमारी, मीरा पांडेय एवं बिंदु देवी आदि मौजूद रहे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय एमवी कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम के आरंभ से पहले एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के अध्यक्ष अनीश कुमार तिवारी ने की. इस दौरान एसएफडी जिला प्रमुख वीरेंद्र चौहान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी लगातार जलवायु परिवर्तन की समस्या से जूझ रही है. इन सभी समस्याओं के समाधान का एकमात्र उपाय है कि हम सभी वृक्ष लगाएं और अपने पृथ्वी और समाज को हरित बनाने में सहयोग करें. उक्त अवसर पर 10 पौधे लगाए गए. सभा का संचालन रवि रंजन पासवान ने किया मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सन्नी सिंह, शुभम राय, त्रिभवन पांडेय, रामबाबू सिंह, अंकित राय, अविनाश पांडेय, सूर्य जीत सिंह, शिवम ठाकुर, रजनीश राय, नितीश सिंह, भीष्मराज सिंह, कुश पांडेय, मोहन सिंह, राजू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा ग्राम कैथी में पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण जिसमे हरा भरा देश बनाने का संकल्प लिया गया. पर्यावरण दिवस पर महासभा के सदस्यों द्वारा हर 1 तारीख को नया पौधा लगाने और प्रत्येक व्यक्ति को साल में 12 पौधे लगाने को कहा गया. इस बैठक और वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रा अभिषेक सिंह द्वारा की गयी. इस दौरान भोलू सिंह, मृत्युंजय सिंह, नीतीश सिंह, चंदन सिंह, बिट्टू सिंह,जय कुमार सिंह, अजित सिंह, अंकेश, सिंह, सत्यम सिंह, शिवम सिंह उपस्थित रहे.
गंगा स्वच्छता मंच के द्वारा बक्सर जिला संयोजक रवि राज के निरीक्षण में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. गंगा के किनारे मुख्य रूप से नाथ बाबा घाट मलिन बस्ती और सतीघाट आदि पर शीशम अमरूद आदि के पौधे लगाए गए. मौके पर मंच के सह-संयोजक गणेश सिंह रतन सिंह सुरेश गुप्ता विशाल सिंह विकास सिंह सुरेंद्र तिवारी सत्यनारायण चंदन संतोष उपेंद्र भारती समेत कई लोग मौजूद थे.
पर्यावरण सुरक्षा समिति बक्सर के अध्यक्ष साहित्यकार कहानीकार उपन्यासकार डॉक्टर ओम प्रकाश केसरी "पवननंदन" के संयोजकत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा एवं हम विषयक संगोष्ठी का भव्य आयोजन सरस्वती पुस्तकालय बक्सर में संपन्न हुआ, जिस का संचालन सचिव प्रदीप कुमार जायसवाल"भुवाल" ने किया. संगोष्ठी का प्रारंभ नगर परिषद की पूर्वमुख्य पार्षद श्रीमती मीना सिंह द्वारा पौधों को माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद वर्मा एवं डॉ ओमप्रकाश केसरी "पवननंदन" ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्रीकांत पाठक एवं विशिष्ट अतिथि विनोधर ओझा, संजीव अग्रवाल, राजू कुमार सिंह, रामेश्वर मिश्र विहान मौजूद रहे. संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण की समस्या पूरे विश्व की समस्या है. इसके दुष्प्रभाव के चलते मनुष्य तथा पशु-पक्षी पेड़-पौधे सारा वातावरण प्रभावित हो रहा है. जब पर्यावरण की सुरक्षा होगी तभी जीवन बचेगा.
नावानगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष जुनैद आलम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
Post a Comment