Header Ads

कई लूट कांडों का वांछित अपराधी मंगरु कमकर गिरफ्तार ..

लूट मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस काफी तत्परता से तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि नोनियापुरा गांव के पास एक बार फिर से लूट की योजना बना रहा था तभी किसी ने इसकी जानकारी कृष्णाब्रह्म पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल छापेमारी की

- कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- विभिन्न लूट कांड में शामिल था अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णब्रह्म पुलिस ने लूट की योजना बनाते एक अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़ा गया अपराधी मंगरू कमकर मूल रूप से चौगाई का रहनेवाला है. उसकी संलिप्तता लूट और डकैती के कई मामलों में रहा है. लूट के विभिन्न मामलों के अनुसंधान में मंगरु कमकर का नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. पुलिस ने उसके पास से हाल ही में लूट की एक मोबाइल बरामद की है. हालांकि, पुलिस की आहट मिलते हैं उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे.

एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि मंगरु कमकर कोरानसराय में पिछले दिनों हुई टेंपो लूट कांड मुख्य आरोपी था. उसने 10 दिन पूर्व नंदन गांव में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्म से 62 हजार की लूट की थी. जबकि, मुरार थाना क्षेत्र के पास फफदर मोड़ पर महिला शिक्षिका से सोने की चेन की लूट में वह खुद संलिप्त था. मंगरु कमकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर टुड़ीगंज स्टेशन से पूरब नुआंव गांव के पास स्थित रेल केबिन के गेटमैन से मोबाइल, नकद रुपया सहित सोने का लॉकेट लूट लिया था. इस लूट मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस काफी तत्परता से तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि नोनियापुरा गांव के पास एक बार फिर से लूट की योजना बना रहा था तभी किसी ने इसकी जानकारी कृष्णाब्रह्म पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल छापेमारी की, जिसमें मंगरु कमकर पकड़ में आ गया. मंगरु की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.











No comments