नवरात्र में जेल बंद ममता एवं अनीता समेत 58 कैदियों ने रखा है व्रत ..
कारा परिसर में ही बने मंदिर में वह भगवती की पूजा-अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान नवरात्रि के नौ दिन कैदियों ने अन्य ग्रहण ना कर केवल फलाहार ही शुरू किया है.
- जेल प्रशासन ने उपवास के दौरान विशेष फलाहार का कराया है प्रबंध
- नवरात्रि के बाद हवन पूजन का भी किया गया है विशेष प्रबंध.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय कारा में बंद कैदियों ने भी नवरात्रि का उपवास रखते हुए अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया है. हालांकि, जेल प्रशासन भी ऐसे कैदियों को विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहा है. काराधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि केंद्रीय कारा में बंद 58 कैदियों ने नवरात्रि में उपवास रखकर मां दुर्गा की आराधना का अनुष्ठान शुरू किया है. जिनमें महिला कारा में ममता एवं अनीता नामक दो महिला बंदियों के साथ ही मुक्त कारागार में रह रहे 4 कैदी भी शामिल हैं.कारा परिसर में ही बने मंदिर में वह भगवती की पूजा-अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान नवरात्रि के नौ दिन कैदियों ने अन्य ग्रहण ना कर केवल फलाहार ही शुरू किया है.
जेल अधीक्षक ने बताया कि, जेल में मां भगवती की आराधना कर रहे कैदियों को नवरात्रि के दौरान अनाज के बदले फल, दूध तथा चीनी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, जेल में नवंबर से लेकर फरवरी तक कैदियों को मांसाहार दिया जाता है. ऐसे में अक्टूबर माह में चल रहे नवरात्र के दौरान जेल में पूरी तरह से शुद्ध एवं सात्विक माहौल बन गया है. नवरात्रि के समाप्ति के पश्चात हवन पूजन की भी विशेष व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई है.
Post a Comment