इवेंट क्लिक के डांडिया एवं गरबा महोत्सव में जमकर थिरकी बक्सर की प्रतिभाएं ..
इवेंट क्लिक के फाउंडर राहुल कुमार एवं लीड कोआर्डिनेटर गरिमा शर्मा ने नवरात्रि उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के आयोजन में इवेंट क्लिक की पूरी टीम का का विशेष सहयोग रहा.
- कई प्रतियोगिताओं का किया गया एक साथ आयोजन.
- जम कर झूमे बक्सर वासी, दिया आयोजकों को धन्यवाद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नवरात्रि के मौके पर 4 एवं 5 अक्टूबर को नगर के श्याम उत्सव वाटिका प्रांगण में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें बहुत ही धूमधाम से कई कलात्मक गतिविधियों, प्रतियोगिताओं, सेल्फ प्रोटक्शन वर्कशॉप, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया था.
इस उत्सव का मुख्य आकर्षण डांडिया और गरबा भी बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. डांडिया और गरबा में नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बक्सर एवं आसपास के जिले से कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर रखा.
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चहलकदमी की. डांस प्रतियोगिता के बेस्ट परफॉर्मर का खिताब बक्सर के गुरुकुल डांस एकेडमी ने हासिल किया. प्रथम स्थान आरा के शुभम बहादुर तथा द्वितीय स्थान बक्सर की अलीशा कुमारी को मिला. साथ ही तृतीय स्थान आरती और निशा ने युगल श्रेणी में जीता. इवेंट क्लिक के फाउंडर राहुल कुमार एवं लीड कोआर्डिनेटर गरिमा शर्मा ने नवरात्रि उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के आयोजन में इवेंट क्लिक की पूरी टीम का का विशेष सहयोग रहा.
इस पारिवारिक आयोजन को लेकर नगर के प्रबुद्धजनों ने इवेंट क्लिक की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है. वहीं टीम के विमल कुमार ने बताया कि टीम फिर नए आयोजन के साथ बक्सर वासियों के मनोरंजन को तैयार है. नए कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र की जाएगी.
Post a Comment