पट खुलते ही हुए महिषासुर मर्दिनी माँ के दिव्य स्वरूप के दर्शन धन्य हुए श्रद्धालु
रंग-बिरंग और आकर्षक ढंग से सजाये गये पंडाल से तथा लाइटिंग से पूरा नगर जगमग हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जहां बाजार में सुस्ती नजर आ रही थी वहीं, शनिवार को पट खुलने के बाद सड़कों पर लोगों की खासी चहल-पहल देखने को मिली.
- ढोल नगाड़ों व शंख ध्वनि के बीच पटाखों की गूँज के साथ खुला माँ का पट
- जगमग लाइटिंग से सजा हुआ है नगर का हर पंडाल व मार्ग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मां का पट खुला. इस दौरान जम कर आतिशबाजी की गयी. पट खुलते ही मंद-मंद मुस्कान से भरे माँ के दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रंग-बिरंग और आकर्षक ढंग से सजाये गये पंडाल से तथा लाइटिंग से पूरा नगर जगमग हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जहां बाजार में सुस्ती नजर आ रही थी वहीं, शनिवार को पट खुलने के बाद सड़कों पर लोगों की खासी चहल-पहल देखने को मिली.
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुला माता का पट, दिव्य दर्शन पाकर निहाल हुए श्रद्धालु:
नवरात्रि के सांतवे दिन मंदिरों में भक्तों की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लगी रही. तय मुहूर्त पर पहले वैदिक मंत्रों का उच्चारण तथा आरती व शंख ध्वनि के साथ मां के जयकारे लगाये गये. पट खुलने के बाद माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
चप्पे-चप्पे पर है सुरक्षा के इंतजाम, एसडीएम कर रहे मॉनिटरिंग:
पूजा पंडाल आयोजकों द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश तथा निकास की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान नगर में विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जहाँ मजिस्ट्रेटों के साथ सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गयी है. चौक-चौराहों पर भी पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. एसडीएम के.के उपाध्याय स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आये. उन्होंने बताया कि, पूजा के दौरान बड़ी संख्या में महिला तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
भारी वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित:
पूजा के दौरान नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ही इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि, सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों तक जाने वाली सड़कों पर की गई लाइटिंग इतनी ऊंची हो जिससे आराम से आपातकाल में वाहनों का आवागमन हो सके. इसके साथ ही सभी पूजा समितियों के द्वारा पंडालों के आसपास के विधि-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं.
नियंत्रण कक्ष की हुई है स्थापना:
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में रिजर्व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-223333 है. पूजा के दौरान इस पर किसी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी दी जा सकती है.
आवश्यक नंबर:
डीएम- 9473191239
एसपी- 6207926800
एसडीएम-9473191241
एसडीपीओ- 6207926802
नगर थाना- 6207926809
अग्निशमन - 9473318215
Post a Comment