Header Ads

Buxar Top News: विद्यार्थी परिषद करेगा प्रतिभाओं को सम्मानित ..



प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसका निर्णय  संगठन के उमरपुर इकाई ने प्राथमिक विद्यालय, उमरपुर के प्रांगण में आयोजित बैठक में लिया.

- बाल विकास केंद्र हीतन पड़री में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा पुरस्कार वितरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार बोर्ड के इंटर एवं मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उ‌र्त्तीण बक्सर अनुमंडल के छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसका निर्णय  संगठन के उमरपुर इकाई ने प्राथमिक विद्यालय, उमरपुर के प्रांगण में आयोजित बैठक में लिया.

15 जुलाई को आयोजित होगा कार्यक्रम शामिल होंगे कई विशिष्ट जन:

इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 15 जुलाई को बाल विकास केंद्र, हितनपड़री में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिह विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य डॉ. राजेश सिन्हा एवं आयकर विभाग, दिल्ली के संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार शिरकत करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. देवकरण, भारत विकास परिषद के हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिंह  मौजूद रहेंगे. बैठक में सूर्यनारायण राय, शत्रुघ्न राय, शिवम राय, नितेश राय समेत अन्य विद्यार्थी परिषद के सदस्य मुख्य रूप से शामिल रहे.

















No comments