Buxar Top News: जिलेभर में लगाया जा रहा ग्राहकों को चूना, नगर में प्रशासन के औचक निरीक्षण से हड़कंप ..
कमतौली के खेल से जहाँ ग्राहक परेशान है. वहीं मापतौल विभाग चुप्पी साधे हुए है. ऐसे मे सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या विभाग इस कारनामे की जानकारी नहीं रखता अथवा मिलीभगत से ग्राहकों को ठगा जा रहा है.
- ग्राहकों को ठगने की जिले भर से मिल रही शिकायतें
- विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत के भी जताई जा रही आशंका.
बक्सर टाप न्यूज, बक्सर: आमजनों को ठगी के शिकार से बचाने के लिए सरकार लाखों- करोड़ो खर्च कर रही है पर धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है. एक तरह से यह कहा जा सकता है कि, "जागो ग्राहक जागो" का नारा बेमानी साबित हो रहा है.
बक्सर में हुई तराजू एवं बाटों की जांच, मचा रहा हड़कंप:
इस प्रकार के शिकायत मिलने के बाद सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के तराजू एवं बांटो की गहन जांच करवाई इस दौरान मौके पर वह स्वयं उपस्थित रहे. इस दौरान उपस्थित दुकानदारों के बीच में हड़कंप मचा रहा करीब 4 घंटे तक उन्होंने विभिन्न दुकानों जा जा कर बाटों एवं तराजूओं का निरीक्षण किया.
जिलेभर में चल रहा है नकली बाटों से ग्राहकों को ठगे जाने का खेल:
बताया जाता है कि जिले के कई बाजार जैसे डुमराँव, कोरानसराय, नावानगर , केसठ, बासुदेवा, सिमरी चक्की , चौगाई, ब्रह्मपुर, राजपुर, इटाढ़ी, धनसोई, बन्नी, तियरा सहित अन्य जगह नकली (पत्थर के) बाट प्रयोग में लाया जा रहा है. जिसके कारण दुकानदार और ग्राहक के बीच अक्सर तू-तू, मैं-मैं होते रहती है. कमतौली के खेल से जहाँ ग्राहक परेशान है. वहीं मापतौल विभाग चुप्पी साधे हुए है. ऐसे मे सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या विभाग इस कारनामे की जानकारी नहीं रखता अथवा मिलीभगत से ग्राहकों को ठगा जा रहा है.
कहते हैं लोग, प्रशासन को चलाना चाहिए नियमित अभियान:
मामला जो भी हो पर अपने आप मे एक सवाल जरूर है. बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र चौबे और विनोद मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन अगर नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाते रहता तो निश्चित रूप से आम जन ठगी के शिकार होने से बच जाती, पर ऐसा न होना सरकार और समाज दोनो के लिए खतरा है.
बक्सर टाप न्यूज के लिए शंकर पाडेय की रिपोर्ट
Post a Comment