Buxar Top News: गांजा तस्करी का फरार अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में ..
पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
- मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ब्रम्हपुर से की गिरफ्तारी.
- तस्करी के मामले में वर्षों से फरार था युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गांजा तस्करी के मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने ब्रम्हपुर से गिरफ्तार कर लिया.
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ब्रम्हपुर पुलिस की मदद से दबोचा:
मामले में मुफसिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति गांजा तस्करी के मामले में वांछित था, जिसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह ब्रम्हपुर बाजार में देखा गया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा गया. पकड़े गए तस्कर का नाम विकास चौधरी (30 वर्ष), पिता स्वर्गीय रामाश्रय प्रसाद है. वह ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के ही गायघाट गांव का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
मुख्य तस्कर पकड़ से बाहर:
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की भूमिका महज वाहन चालक की रही है मुख्य तस्कर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Post a Comment