Header Ads

Buxar Top News: मृत नगर से अवैध अतिक्रमण हटाने पर राजनीतिक दलों ने रोड मार्च निकाल किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन..



पुलिसिया धौंस दिखाकर बरसात के मौसम में झोपड़ी ऊपर बुलडोजर चला रहा है. वर्षों से रह रहे लोगों को काफी क्षति हुई है तथा वे रोड पर आ गए हैं. 

- परिवहन सुविधा केंद्र बनाने के लिए हटाया गया है अतिक्रमण.
- प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा राष्ट्रीय जनता दल, भीम आर्मी तथा कम्युनिस्ट पार्टी और धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ द्वारा मृत नहर पर बसे गरीब-गुरबों के 30-35 वर्षों से बसे आशियाने को बरसाती मौसम में जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने के विरोध में पैदल मार्च निकालकर सिंडिकेट गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेता रिंकू यादव ने की. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रिंकू ने कहा कि बिहार सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन पुलिसिया धौंस दिखाकर बरसात के मौसम में झोपड़ी ऊपर बुलडोजर चला रहा है. वर्षों से रह रहे लोगों को काफी क्षति हुई है तथा वे रोड पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने केवल 5 लोगों को नोटिस दिखाकर दर्जनों लोगों की झोपड़ियां उखड़वाने का काम किया है.

सभा का संचालन कर रहे पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह ने कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई पर रोक नहीं लगाती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

इस दौरान मोहित यादव, अनिल राम, काशी सिंह, शंभू कुमार, बिकाऊ यादव, अरुण यादव, विनय तिवारी, चंदन यादव, रामाश्रय पासवान, शशि राय, साहब यादव, अशोक यादव, दीनबंधु यादव, लक्ष्मण गुप्ता, विश्वकर्मा बिट्टू, सतीश यादव, गणेश यादव, राजू यादव, मंतोष यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
















No comments