Header Ads

Buxar Top News: लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने आई केंद्र सरकार के 2019 में निराधार होने की है गारंटी - कांग्रेस ।




सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और सारी घोषणाएं फर्जी और जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी नहीं.जुमलेबाजी से सत्ता पाई जा सकती है, चलाई नहीं जा सकती. 
- भाजपा को जमकर कोसा, संवाद पर व्यक्ति की तीखी प्रतिक्रिया.
- कहा- 2019 आते-आते भाजपा में ही होंगे कई फाड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने प्रेस बयान जारी करते हुए प्रधान मंत्री के "संवाद" पर तीखी एवं कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और सारी घोषणाएं फर्जी और जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी नहीं.जुमलेबाजी से सत्ता पाई जा सकती है, चलाई नहीं जा सकती.  काठ की हांडी बार बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती. इन फर्जी घोषणाओं से जनता अटकी, लटकी और भटकी दिख रही है. किसानों के संबंध में कुछ भी नहीं, शिक्षा के संदर्भ में उपलब्धि शून्य, स्वास्थ्य मंचों और फेसबुक पर प्रदर्शन का मोहताज बन गयी है. 800 से अधिक वीर जवानों के खून से लिखी रक्षा-सुरक्षा गाथा. सारांश यह कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. यह सरकार तो देश को आधार कार्ड से जोड़ने आई थी और 2019 के चुनाव में इसके निराधार होने की गारंटी है. आगे श्री चौबे ने कहा कि आज सामाजिक सुरक्षा और सहिष्णुता समरसता को लेकर वैश्विक संस्थान भारत को नीचे की श्रेणी में रख कर इनके सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पोल खोल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के भाजपाई मंत्री और तपे तपाए नेता इस्तीफा देते हुए क्षुब्ध होकर कहते हैं कि आज पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है. जिसका सूत्रधार पर्दे की ओट में बैठा है. जिस तरह भाजपा में असंतोष बढ़ता दिख रहा है वह भाजपा की अंदरूनी पोल खोल रहा है और आश्चर्य नहीं कि 2019 आते-आते भाजपा में ही कई फाड़ हो जाए.

















No comments