Header Ads

Buxar Top News: भाई के साथ मायके जा रही महिला हुई गुम, परिजन परेशान ..



दावथ थाना क्षेत्र के चौबेपुर स्थित अपने  मायके में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. इसी दौरान मलियाबाग बाजार में इनका साथ अपने भाई से छूट गया तथा वह वहां से गुम हो गई. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर की रहने वाली हैं महिला.
- मालियाबाग बाज़ार में छूट गया साथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने भाई के साथ मायके में शादी के लिए शामिल होने जा रही एक महिला गुम हो गयी हैं.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्वर्गीय श्याम बिहारी उपाध्याय की पत्नी शशि कला दिनांक 5 मई को अपने भाई के साथ दावथ थाना क्षेत्र के चौबेपुर स्थित अपने  मायके में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. इसी दौरान मलियाबाग बाजार में इनका साथ अपने भाई से छूट गया तथा वह वहां से गुम हो गई. परिजनों ने बताया कि गुम हुई महिला शशिकला देवी बोल नहीं सकती हैं.  साथ ही साथ निरक्षर होने के कारण वह लिख भी नहीं सकती हैं. ऐसे में इनको ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है. मामले को लेकर इटाढ़ी थाने में लिखित आवेदन देकर इन्हें तलाश करने की गुजारिश की है.

महिला के मिलने अथवा किसी जगह पर देखे जाने की सूचना नीचे दिए गए नंबर पर दी जा सकती है । 09934250906,9135986520, 9931821639
















No comments