Header Ads

नशे के सौदागरों का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी पुलिस, एक और हेरोइन तस्कर गिरफ्तार ..

पुलिस ने उसके विरुद्ध भी जाल बिछाया शनिवार की शाम अपने बाइक से हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था, उसी वक्त पुलिस ने राहुल महतो को ललन जी डेरा के पास गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया तथा पुलिस ने उसके बाइक को भी जप्त कर लिया.


- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र का है मामला
- कुछ दिनों पूर्व हुए तस्कर की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय हो गया था दूसरा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  क्षेत्र में गहराई तक जड़ जमा चुके इन तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस जुटी है. चार दिनों के अंदर पुलिस ने शनिवार को राहुल महतो नामक दूसरे हेरोइन तस्कर को भी पकड़ लिया. शनिवार को पूछताछ के  बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

लंबे समय से ब्रह्मपुर हेरोइन की बिक्री तथा सप्लाई का प्रमुख केंद्र बना हुआ था. पुलिस ने मंगलवार को यहां के एक चर्चित तस्कर उधारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद तस्करों के ऑपरेशन में सक्रिय हुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ब्रह्मपुर निवासी ब्रह्मेश्वर महतो का बेटा राहुल महतो उधारी की गिरफ्तारी के बाद और सक्रिय हो गया है. पुलिस ने उसके विरुद्ध भी जाल बिछाया शनिवार की शाम अपने बाइक से हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था, उसी वक्त पुलिस ने राहुल महतो को ललन जी डेरा के पास गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया तथा पुलिस ने उसके बाइक को भी जप्त कर लिया.











No comments