नवरात्रि के मौके पर बक्सर में खुला पहला प्योर वेज रेस्तरां "चौबारा" ..
यह एक स्पेशल वेजीटेरियन रेस्टोरेंट है. जहां ग्राहकों को आइस ऑन फायर, मॉकटेल, वर्जिन मोडको, पीनाकोलडा, ब्लू लगून, मिक्स पंच, पिज्जा एवं पास्ता की बड़ी रेंज के साथ साथ ब्रोकली, बेबी कॉर्न, मशरूम के लजीज व्यंजन मिलेंगे.
- एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे कई लजीज व्यंजनों का लुत्फ
- मीटिंग पार्टी के लिए बनाया गया है विशेष बैंक्वेट.
- बक्सर नगर के सभी मोहल्लों में दी जाएगी फ्री होम डिलीवरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लजीज व्यंजनों के शौकीनों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बक्सर में उनके लिए अब प्योर वेज रेस्टोरेंट का उद्घाटन हो गया है. चौबारा रेस्टोरेंट के नाम से पुलिस चौकी( मॉडल थाना चौक के समीप, बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में) पर खुले रेस्टोरेंट में अपने आप में एक अलग लुक, नई थीम और व्यंजनों की वैरायटी लोगों को मिलेगी. शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट की चाहत रखने वाले लोगों की चाहत चौबारा रेस्टोरेंट के द्वारा पूरी हो जाएगी.
जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के संचालक सौरभ कुमार ने बताया कि, चौबारा विश्वस्तरीय रेस्टोरेंट्स की श्रेणी में आता है. बक्सर के अतिरिक्त बिहार में अन्य जगहों पर भी इसकी शाखाएं खोली जाएंगी. उन्होंने बताया कि, यहां उचित मूल्य पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ ग्राहक उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि, यहां बैंक्वेट भी है. जहां एक साथ कई लोग मीटिंग तथा पार्टी कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि, चौबारा रेगुलर वेज रेस्टोरेंट नहीं है. यह एक स्पेशल वेजीटेरियन रेस्टोरेंट है. जहां ग्राहकों को आइस ऑन फायर, मॉकटेल, वर्जिन मोडको, पीनाकोलडा, ब्लू लगून, मिक्स पंच, पिज्जा एवं पास्ता की बड़ी रेंज के साथ साथ ब्रोकली, बेबी कॉर्न, मशरूम के लजीज व्यंजन मिलेंगे. उन्होंने बताया कि, व्यंजनों को बनाने में जिस चीज का प्रयोग किया जाएगा वह भी स्पेशल होगी.
उन्होंने बताया कि, खाने का थीम स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमें घटिया तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मसालों पर भी खास ध्यान होगा. उन्होंने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई तथा देश के बड़े महानगरों से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर पहुंचे विशेषज्ञ शेफों के द्वारा दाबेली, पावभाजी जैसे पारंपरिक भोजन के साथ साथ अन्य स्पेशल आइटम भी बनाए जाएंगे.
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया के रसोईघर को भी पारदर्शी शीशे से बनाया गया है. जहां ग्राहक खाने को सीधे पकता हुआ देख सकते हैं. जिससे कि, उन्हें खाने में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं के क्वालिटी की भी जानकारी मिल सकेगी. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि बक्सर नगर के सभी मोहल्लों में चौबारा रेस्टोरेंट की तरफ से फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.
Post a Comment