Header Ads

Buxar Top News:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया शिविर का उद्घाटन, सहायक उपकरण का लाभ मिलने से खुश नजर आए दिव्यांग..



उपकरणों का वितरण एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क कराया गया. शिविर का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्वनी कुमार चौबे ने किया. 

- बक्सर जिला अधिकारी समेत अन्य लोग हुए कार्यक्रम में शामिल.
- अब दिव्यांग भी चलाएंगे साइकिल और मोटरसाइकिल.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सौजन्य से कुल 693 लोगों को सहायक उपकरण वितरण किया गया. उपकरणों का वितरण एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निशुल्क कराया गया. शिविर का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद अश्वनी कुमार चौबे ने किया. अपने संबोधन में चौबे बाबा ने  सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना को खूब सराहा.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार दिव्यांगों के हित में कई योजनाएं चला रही है. जिससे वे खुद को कमजोर ना समझे. दिव्यांगों दारा मोटर चलित ट्राई साइकिल नहीं मिलने नाराजगी पर श्री चौबे ने कहा जल्द ही उनकी मांग पूरी हो जाएगी .
 मोटर चलित ट्राई साइकिल के लिए 25000 की राशि योजना के निधि से तथा शेष ₹12000 अपने सांसद विकास निधि से मुहैया कराएंगे. इसके लिए उन्होंने डीएम को सूची तैयार करने के लिए अधिकृत किया. भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए हर पहलू पर काम कर रही है.
जिले में किसी भी दिव्यांग को दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिले में कार्यक्रम कर उपकरण का वितरण किया जा रहा है. इसमें सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है . जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शशिकांत पासवान ने किया. इस कार्यक्रम में डीएम ने योजनाओं से रुबरु कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम आदि सम्मलित हुए.
















No comments