Buxar Top News; एनडीए में अव्वल स्थान किया प्राप्त, अब सेना की अग्रिम पंक्ति में रह देश सेवा का करेगा किसान पुत्र ..
कृष्णा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. हुंकहा के निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र कृष्णा ने इस साल 10 सितंबर 2017 को सम्पन्न भारतीय रक्षा अकादमी (एसडीए) की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.
- थल सेना की अग्रिम पंक्ति में रहने का है सपना ।
- माता-पिता व गुरुवर को दिया सफलता का श्रेय ।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बक्सर जिले के हुंकहा के कृष्णा ने देश मे 229 वां स्थान हासिल किया है.कृष्णा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. हुंकहा के निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र कृष्णा ने इस साल 10 सितंबर 2017 को सम्पन्न भारतीय रक्षा अकादमी (एसडीए) की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.
17 साल के प्रतिभावान छात्र कृष्णा ने इसी साल सैनिक स्कूल बलचंडी जामनगर गुजरात से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. कृष्णा के पिता जनार्दन सिंह वर्तमान में किसान है और उनकी मां रमावती देवी एक गृहिणी है.
माता-पिता एवं गुरुवर को दिया सफलता का श्रेय:
भारतीय रक्षा अकादमी की ओर से जारी मैरिट सूची में 229 वां रैंक प्राप्त करने वाले कृष्णा का सपना थल सेना में जाकर मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में शामिल होना है. कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ ही अपने माता पिता तथा गुरुवर को दिया है. उनका कहना है कि उनके पिता जी बार-बार कहते हैं कि 'सफलता की चिंता किए बिना अपना काम पूरी मेहनत से करते रहो' साथ माँ तथा गुरुवर कर्नल राजीव शुक्ला उन्हें हमेशा कठिन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा देते रहे.
बकौल कृष्णा उन्होने प्रवेश परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर पूरे विश्वास के साथ अपने सर्वोत्तम का प्रदर्शन किया था. परीक्षा परिणाम के बाद जल्द ही तीन साल के प्रशिक्षण के लिए अपने कॉलेज के लिए रवाना होंगे.
Post a Comment