Buxar Top News: पूर्व केंद्रीय मंत्री ललितेश्वर प्रसाद शाही के निधन पर विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया शोक ..
1957 में श्रीकृष्ण सिंह के मंत्रिमंडल में उद्योग, खान, सामुदायिक विकास व तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे. 1984 में मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने और केंद्रीय शिक्षा व संस्कृति राज्यमंत्री बने.
- अतिथि गृह में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- सदर विधायक समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धा के फूल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय अतिथिगृह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एल पी शाही के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप म बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर उमा शंकर पांडेय अनिल उपाध्याय, राजर्षि राय, अशोक सिंह, पंकज उपाध्याय, झुन्ना शुक्ला, रानू सिंह, रिंकू चौबे, विभोर कुमार द्विवेदी, अमन कुमार समेत कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान विधायक ने स्व. शाही के व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के साइन गांव के रहने वाले एलपी शाही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था. 1952 में वे वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने. 1957 में श्रीकृष्ण सिंह के मंत्रिमंडल में उद्योग, खान, सामुदायिक विकास व तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे. 1984 में मुजफ्फरपुर से पहली बार सांसद बने और केंद्रीय शिक्षा व संस्कृति राज्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि स्व.शाही का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का शनिवार की अहले सुबह नयी दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 98 साल के थे. रविवार को पटना के दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर सदाकत आश्रम में कांग्रेस का झंडा झुका दिया गया है.
Post a Comment