Header Ads

Buxar Top News: मुखिया के प्रयास से दहेज मुक्त विवाह हुआ सम्पन्न, अनुमंडलाधिकारी ने की सराहना ..



अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में रविदास आश्रम के प्रांगण में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हुए इस विवाह में हजारों लोगों के समक्ष धूमधाम से विवाह की रस्में पूरी कराई गई.
नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद देते अनुमंडलाधिकारी  एवं मुखिया 


- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गाँव में आयोजित हुआ दहेज़ मुक्त विवाह समारोह.
- अनुमंडलाधिकारी मुखिया के पहल को सराहा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंंड के ग्राम पंचायत छोटका नुआंव स्थित गुरु रविदास आश्रम में पंचायत के मुखिया जयप्रकाश के द्वारा दहेज मुक्त विवाह कराया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि  अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में रविदास आश्रम के प्रांगण में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विधिवत मंत्रोच्चार के बीच हुए इस विवाह में हजारों लोगों के समक्ष धूमधाम से विवाह की रस्में पूरी कराई गई.
ग्रामीणों को संबोधित करते अनुमंडलाधिकारी


इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुँचे सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने मुखिया जयप्रकाश के इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए बताया कि आज के समाज में दहेज की कुरीति एक अभिशाप बन गई है जानें कितनी है बेटियां दहेज की बलि चढ़ जाती है ऐसे में आज हर व्यक्ति को दहेज मुक्त शादी करने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित लोगों से यह संकल्प लेने का आग्रह किया के जी शादी में दहेज लिया जाता हो वे उस शादी में शामिल ही नहीं होंगे.

दूसरी तरफ पंचायत के मुखिया जय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने दो परिवारों को मिलाते दहेज मुक्त विवाह कराने में सफलता पाई है हालांकि उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज के कई लोगों की सहभागिता के बगैर कुछ भी संभव नहीं था. उन्होंने उपस्थित लोगों से दहेज मुक्त बिहार बनाए जाने का संकल्प लेने की बात कही. 

उन्होंने बताया कि आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव स्थित मिश्रवलिया टोला के रहने वाले भोला राम के पुत्र  विश्वामित्र कुमार राम तथा दिनारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले नंद जी राम की पुत्री रिंपा कुमारी बिना दहेज की शादी के दौरान परिणय सूत्र में बंध गए.  

 विवाह कार्यक्रम में छोटका नुआंव के सरपंच शिव बिहारी राम,  विकास मित्र गोविंद कुमार, बबलू कुमार,  बबलू शर्मा, धनजी कुमार, संजय कुमार, लालजी राम, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, अमुलकांत, विद्यासागर, विमल कुमार, विकास कुमार राम, अखिलेश कुमार राम, सुरेंद्र प्रसाद, श्री भगवान राम, विक्रमा राम, दीप नारायण राम, गुलाब राम, श्रवण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

















No comments