Buxar Top News: नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी, चूड़ियां पहनने की सलाह, मृत बच्चे की मां ने कहा मुझे भी दफना दो ..
प्रशासन अगर त्वरित कार्रवाई करती तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी लेकिन 24 घंटे तक पुलिस केवल खानापूर्ति ही करती रही जिसके कारण अपहृत बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई.
- सिमरी स्थित ननिहाल से अपहरण के बाद गाजीपुर में मिला शव.
- एसपी को हटाते हुए एसआईटी का गठन कर मामले की जांच कराने की है मांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ननिहाल से अगवा किए गए बच्चे की गाजीपुर में की गई दर्दनाक हत्या के बाद मां एवं बहनों के साथ परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां एवं जुड़वा बहनों तथा परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बच्चे की मां एक ही जिद पकड़ कर बैठी है की है कि उसे भी उसके पुत्र के साथ ही दफना दिया जाए. वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही है. बहनों का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरीके से उनका भाई उन्हें ला कर दे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जिस प्रकार निर्मलता से बच्चे का पहले हाथ पैर तोड़ कर एवं अंतड़ियों को निकाल कर बाहर रख दिया है, दर्शाता है कि अपराधियों के भीतर पुलिस का भय नहीं है. लोगों ने पुलिस को चूड़ियां पहन लेने की सलाह दी नारेबाजी कर रहे लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि आखिर इस तरह के नकारा एवं भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी अभी तक यहां बना कर क्यों रखा गया है.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि सरकार एसपी को हटाते हुए एसआईटी का गठन करें तथा मामले की जांच कराते हुए हत्यारों को शीघ्र ही सबके सामने लाएं अन्यथा राज्य सरकार तथा पुलिस के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर त्वरित कार्रवाई करती तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी लेकिन 24 घंटे तक पुलिस केवल खानापूर्ति ही करती रही जिसके कारण अपहृत बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई.
Post a Comment