Header Ads

Buxar Top News: हर्सोल्लास के साथ मनी ईद, लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद ..



नमाज अदा होते ही बधाइयों और मंह मीठा कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया. रोज खाली रहने वाला नगर ईदगाह गुरुवार को पूरी तरह से भरा नजर आया. नमाज के समय आठ बजे से पूर्व ही लोगो ईदगाह पहुंचने लगे थे. 

- वरीय कांग्रेस नेता टीएन चौबे सत्येंद्र ओझा समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत.
- आपसी भाईचारे की पेश की मिसाल, देश मे अमन चैन की कामना की.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ईद के मुबारक़ मौके पर सोहनीपट्टी स्थित नूरी मस्जिद के मोहम्मद मजहरुल हक के निवास स्थान पर प्रत्येक साल के भांति शहर के वरीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी एवं सेवईयों का लुत्फ उठाया. इस मुबारक मुकद्दस अवसर पर खुदा पूरे माह अपने बंदों पर खुदा की रहमतों और बरकतों की बारिश कर उन्हें नवाजता है. इस मौके पर बिहार कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र ओझा, युवा कांग्रेसी नेता अजय ओझा, सचिव राहुल चौबे, राकेश तिवारी, बबलू पांडेय लक्ष्मीकांत ओझा, शशिकांत उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने खुदा से देश में अमन चैन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे से गले में ईद का मुबारकबाद दी एवं खुशियाँ  बांटी .

 जिले में ईद के मौके पर गुरुवार को सभी ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई. पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. नए कपड़ों में इत्र की खुशबू बिखेरते बच्चें, युवा और बुजुर्गों में गजब का उत्साह देख गया. नमाज अदा होते ही बधाइयों और मंह मीठा कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया. रोज खाली रहने वाला नगर ईदगाह गुरुवार को पूरी तरह से भरा नजर आया. नमाज के समय आठ बजे से पूर्व ही लोगो ईदगाह पहुंचने लगे थे. ईदगाह के चारों ओर सुरक्षाकर्मियोंकी व्यापक तैनाती थी. ईदगाह के गेट पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लोगों को बधाई देने के लिए बैनर लगाए थे.  सेवइयों की मिठास लेने को हर कोई आतुर दिखा. सबसे ज्यादा खुशी छोटे बच्चों में देखने को मिली. बच्चों में ईद से ज्यादा नए कपडे को लेकर उत्साहित दिखें. 
इस दौरान नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ईदगाहों में ईद की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी और अपने ईष्ट-मित्रों, रिश्तदारों का सेवईयों से मुंह मीठा कराया.

















No comments