Header Ads

Buxar Top News: लोक शिकायत निवारण में दर्ज मामले के आलोक में हटाया गया अतिक्रमण ..



धनसोई थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी रमाकांत पाठक ने लोक शिकायत निवारण बक्सर में सीताराम निराला के खिलाफ परिवाद दायर किया था.


- लोक शिकायत में दर्ज कराए गए थे मामले.
- अंचलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस बलों की मौजूदगी में हटा अतिक्रमण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार द्वारा विवादों के निपटारे के लिए बनाए गए लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आम जनों को कुछ हद तक लाभ मिलता नजर आ रहा है. जिसके तहत राजपुर अंचल क्षेत्र के दो जगहों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. धनसोई थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी रमाकांत पाठक ने लोक शिकायत निवारण बक्सर में सीताराम निराला के खिलाफ परिवाद दायर किया था. जिसके आलोक में कार्यवाही करते हुए राजपुर अंचलाधिकारी अवधेश कुमार की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार सदर पुलिस निरीक्षक श्याम बिहारी प्रसाद दल बल के साथ मौजूद रहे. दूसरी तरफ खराहना में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया.

- शंकर पांडेय की रिपोर्ट.

















No comments