Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी ने किया निबंधन कार्यालय का निरीक्षण, कहा - डुमराँव में निबंधन कार्यालय खोलने के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव ..



जिलाधिकारी के पहुंचने के पहले निबंधन कार्यालय दुल्हन के तरह सज गया था.इस दौरान निबंधन कार्यालय का लुक बिल्कुल ही बदल गया था.

- निबंधन कार्यालय स्थित स्टाम्प वेंडरों की गुमटी पर पहुंच कर जांच की.
- स्टाम्प वेंडर रविन्द्र चौबे का स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर को उन्होंने खंगाला.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला निबंधन कार्यालय का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के पहुंचने के पहले निबंधन कार्यालय दुल्हन के तरह सज गया था. इस दौरान निबंधन कार्यालय का  परिवेश बिल्कुल ही बदल गया था. तय कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह साढ़े दस बजे निबंधन कार्यालय पहुंचे. जहां निबंधन कार्यालय स्थित स्टाम्प वेंडरों की गुमटी पर पहुंच कर जांच की.


इस दौरान स्टाम्प वेंडर रविन्द्र चौबे का स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर को उन्होंने खंगाला. साथ ही, हजार, पांच सौ तथा सौ रुपये के स्टाम्प पेपर के संबंध में पूछताछ की. वहां से निकलने के बाद प्रतीक्षा गृह का भी जायजा लिए.साथ ही, निबंधन कार्यालय के पुराने भवन में रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी निबंधन पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचकर कार्यालय के आय पंजी, निर्गत पंजी की जांच की. वहीं, 47 (ए) के तहत लंबित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई. वहीं, डुमरांव में निबंधन कार्यालय खोलने के लिए जमीन का आवश्यकता के बाबत जिला अवर निबंधन पदाधिकारी से जानकारी ली. इसके बाद डुमरांव में निबंधन कार्यालय खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात डीएम ने कही. 

जिलाधिकारी का निरीक्षण करीब ढाई घंटे तक चला. जिलाधिकारी ने विभाग की विधि-व्यवस्था को संतोषजनक बताया तथा जाँच के दौरान वे पूर्ण संतुष्ट दिखें. निरीक्षण के दौरान जिला अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल तथा निबंधन कार्यालय के सभी कर्मी सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.

















No comments