Buxar Top News: विधायक ने विधानसभा में उठायी आवाज: शुरू होगा बक्सर का लाइट एंड साउंड, आयुर्वेद कॉलेज के छँटनीटनी कर्मियों तथा खरवार जाति को मिलेगा हक, जाम से मिलेगी मुक्ति ..
बक्सर के बढ़ते अपराध एवं पुलिस प्रशासन की विफलता पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
- विधानसभा सत्रावसान के बाद प्रेस वार्ता कर विधायक ने दी जानकारी.
- पशुपालकों के हितों की रक्षा के लिए चौसा पशु मेले को शुरू करने की बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ तिवारी ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मानसून सत्र के सत्रावसान के बाद जनहित से जुड़े मुद्दे जो उन्होंने विधानसभा के पटल पर रखा था उसकी जानकारी संवाददाताओं को दी.
शीघ्र ही शुरू होगा लाइट एंड साउंड, खरवार जाति को मिलेगा उसका हक, अपराध पर नियंत्रण के लिए एक हफ्ते के भीतर होगी कार्रवाई:
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बक्सर के बंद पड़े लाइट एंड साउंड के मुद्दे को उन्होंने सदन में प्रमुखता से उठाया जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह के भीतर इसके संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों से प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बक्सर के बढ़ते अपराध एवं पुलिस प्रशासन की विफलता पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ खरवार जाति को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की दिशा में अग्रेतर कार्यवाही करने का निर्देश विधान सभा द्वारा दिया गया.
जाम से मुक्ति के लिए चार महत्वपूर्ण पथों का होगा चौड़ीकरण:
बक्सर शहर को जाम से मुक्ति हेतु शहर के चार पथों रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट रोड, मॉडल थाना चौक से नई बाजार मठिया मोड़ रोड, मॉडल थाना चौक से ठठेरी बाजार मोड़ रोड, एवं अम्बेडकर चौक से नई बाजार मठिया मोड़(वाया बाज़ार समिति) रोड जो पीडब्ल्यूडी के अधीन है का चौड़ीकरण प्रस्ताव विभाग के यहां लंबित है उसमें मंत्री द्वारा अविलंब अग्रेतर कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया.
चौसा मेला को शुरू करने की है मांग, आयुर्वेद कॉलेज के कर्मियों को भी मिलेगा इंसाफ:
साथ ही साथ पशुपालकों के हितार्थ बंद पड़े चौसा मेला को पुनः शुरू करने की याचिका विधानसभा के पास कार्यवाही एवं आदेश की प्रतीक्षा में है. उन्होंने बताया कि अहिरौली आयुर्वेद कॉलेज के 229 छटनी ग्रस्त कर्मियों की नाजायज छटनी पर विधानसभा द्वारा विभाग को निर्देश दिया गया.
Post a Comment