Header Ads

Buxar Top News: पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प..



संकुल समन्वयक सह आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से विख्यात हमारे देश के ग्यारवें राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं.

- संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम.-

- मिसाइल मैन की स्मृति में आयोजित हुई विचार गोष्ठी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरु पूर्णिमा और मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत के ग्यारहवे राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तीसरी पुण्य तिथि पर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में शुक्रवार को उनकी स्मृति में पौधा रोपण  कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
 कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक रमाकान्त राम ने किया व संचालन शिक्षक अखंडानंद सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित संकुल समन्वयक सह आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से विख्यात हमारे देश के ग्यारवें राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. आज इनकी पुण्य तिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में पौधा रोपण कर उनकी स्मृतियों को संजो रहे है. आज भी वो हम सबके दिलो में बसे हुए हैं. मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके प्रतिश्रद्धा सुमन अर्पित की गई.


कार्यक्रम में राकेश रंजन पाठक, रमेशचंद,अशोक कुमार, अनिल कुमार, श्यामसुंदर कुमार, किरण कुमारी, मधुमाला कुमारी, अश्वनी कुमार लाल, वंदना कुमारी, रिताश्याम लाल, माया कुमारी, मंजू कुमारी, सुनैना देवी , अमृता कुमारी, दीपमाला कुमारी, सुनीता कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.



















x

No comments