Buxar Top News: चोरों ने मचाया तांडव, 11 लाख रुपए की संपत्ति पर किया हाथ साफ़ ..
विश्वामित्र कॉलोनी में बने अपने मकान में वह अकेले ही रहती हैं. बीती रात वह अपने मकान के द्वितीय तल पर सो रही थी वहीं चोरों ने घर के बाहर बने चारदीवारी को फांद कर घर में प्रवेश किया एवं 4 लाख नगद तथा 7 लाख रुपए के गहने लेकर चंपत हो गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के विश्वामित्र कॉलोनी का मामला
- घर में अकेली रहती है महिला सिरिश्तेदार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. व्यवहार न्यायालय में बतौर सिरिश्तेदार काम करने वाली बीना भट्ट नामक महिला के घर में घुसकर चोरों ने 4 लाख नगदी एवं 7 लाख रुपए के गहनों को मिलाकर कुल 11 लाख रूपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अपने पति स्वर्गीय अरुण कुमार महाराणा के स्थान पर नौकरी करती हैं, वहीं उनके दो बेटे बाहर रहते हैं. विश्वामित्र कॉलोनी में बने अपने मकान में वह अकेले ही रहती हैं. बीती रात वह अपने मकान के द्वितीय तल पर सो रही थी वहीं चोरों ने घर के बाहर बने चारदीवारी को फांद कर घर में प्रवेश किया एवं 4 लाख नगद तथा 7 लाख रुपए के गहने लेकर चंपत हो गए. सुबह जब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने औद्योगिक थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. मामले की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment