Header Ads

Buxar Top News: सनातनी परम्परा को बचाने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार की शाम, गंगा मईया के नाम ..



संस्था के द्वारा 10वॉ रविवार भव्य माँ गंगा की आरती का आयोजन किया गया. आरती में भारी संख्या में माँ गंगा के भक्तों ने भाग लिया और माँ गंगे का आशीर्वाद लिया.

- सुमेश्वर स्थान घाट पर शुरु की गयी है परम्परा.
- दसवें रविवार भी अनवरत चलता रहा सिलसिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सुमेश्वर स्थान गायत्री घाट पर "परिवर्तन एक पहल" संस्था के द्वारा 10वॉ रविवार भव्य माँ गंगा की आरती का आयोजन किया गया. आरती में भारी संख्या में माँ गंगा के भक्तों ने भाग लिया और माँ गंगे का आशीर्वाद लिया.
इस आयोजन को सफल बनाने में बिट्टू पांडेय, स्टेज स्टार व सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक विमलेश पाण्डेय, समाजसेवी कमलेश पाल, विशेश्वर कुशवाहा, अनुज अभिषेक पाण्डेय, अनुज, मिट्ठू कुमार, भाई मोहित तिवारी समेत कई लोगों की अहम भूमिका रही. विशेष सहयोग विनय मिश्रा का भी रहा माँ गंगा सुख व संवृद्धि प्रदान करे.इस आयोजन को सफल बनाने में मार्गदर्शक श्रीभगवान चौबे, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा समेत अन्य गणमान्य लोगों व माँ गंगा के भक्तों की उपस्थिति रही.


कार्यक्रम के संयोजक राघव पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं को बचाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जाना नितांत आवश्यक है. मां गंगा हमारी सनातनी परंपरा की अभिन्न अंग है. इनकी रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए. ऐसे में मां गंगा के प्रति लोगों की भावनाओं को जागृत करने हेतु इस तरह के आयोजनों तो नियमित रूप से किया जाता रहेगा.




















No comments