Header Ads

Buxar Top News: रेलवे के नट-बोल्ट ढीले करने वाले चोरों को पुलिस ने दौड़ाया, फ़िर ..



दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय  रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन की निगरानी की जाने लगी.  इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. पुलिस के द्वारा चारों को घेरकर पकड़ने के प्रयास किया तो वे भागने लगे.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने की कारवाई.
- पकड़े गए चोर के पास से बरामद हुआ चोरी का सामान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे की पटरियों तथा प्लेटफार्म के आसपास से नट-बोल्ट तथा अन्य सामानों की चोरी होने की घटनाओं से परेशान रेलवे सुरक्षा बल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में  एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से रेलवे के चुराए गए सामान बरामद किए गए. 


मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय  रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन की निगरानी की जाने लगी.  इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. पुलिस के द्वारा चारों को घेरकर पकड़ने के प्रयास किया तो वे भागने लगे. जिनमें से पुलिस द्वारा एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति के हाथ में एक सफेद रंग का झोला पाया गया जिसमें रेलवे का जंफ़र केबल बरामद किया गया, जिसकी लंबाई तकरीबन 4 फीट थी. साथ ही उसके झोले में 5 पेंड्राल क्लिप भी रखे हुए थे. वहीं भाग रहे व्यक्ति द्वारा फेंके गए झोला में से 10 पेंड्रॉल क्लिप बरामद किए गए.

पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह रेलवे का तार व लोहा चुरा कर ले जाता है. इन सामानों को वह अपने गांव में जाकर फेरीवाले को बेच देता है. पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम व पता शिवनारायण नट, उम्र-18 वर्ष, पिता- विरेंद्र नट, तथा पता- कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के कृष्ण गांव बताया. भागे हुए व्यक्तियों का नाम तिगन नट जो कि सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव का रहने वाला है, राकेश नट जो कि कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज का रहने वाला है तथा राजेश नाथ जो के कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के ही कृष्णाब्रह्म गांव का रहने वाला है.

मामले को लेकर रेल थाने में कांड संख्या 02/18 दर्ज किया गया है. वहीं पकड़े गए चोर के द्वारा बताए गए अन्य चोरों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.



















No comments