Buxar Top News: मुख्यालय से मिली सूचना ने खड़े किए पुलिस के कान, ट्रेनों की सघन तलाशी ..
जिसमें अप एवं डाउन में आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली गई. अचानक से चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर रेल यात्रियों में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा.
- विभिन्न ट्रेनों में चलाया गया सघन जांच अभियान
- हर बोगी के रेलयात्री की सामानों की हुई जांच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रेनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर रेल एसपी के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार राजकीय रेल पुलिस द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों औचक जांच अभियान चलाया गया. जिसमें अप एवं डाउन में आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली गई. अचानक से चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर रेल यात्रियों में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा.
मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. इसी क्रम में रेल एसपी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न ट्रेनों में शराब मादक पदार्थों तथा अन्य आपत्तिजनक चीजें ले जाने से रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें सुरक्षा कर्मियों द्वारा प्रत्येक बोगी में सवार यात्रियों के सामानों की जांच की गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान विभिन्न गाड़ियों में चलाया गया.
Post a Comment