Header Ads

Buxar Top News: नेक पहल: निशुल्क एंबुलेंस चलाएगी युवा शक्ति सेवा संस्थान ..



बैठक अब तक के कार्यों की समीक्षा तथा भविष्य में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य हो सके इस निमित्त अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक करते कार्यकर्ता

- युवा शक्ति सेवा संस्थान ने की कार्यों की समीक्षा.
- समाज के सहयोग से की जाएगी एंबुलेंस की व्यवस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  युवा शक्ति सेवा संस्थान कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक अब तक के कार्यों की समीक्षा तथा भविष्य में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य हो सके इस निमित्त अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई.

इस दौरान बातचीत के क्रम में एक बात सामने आई कि शहर के अलग-अलग कोनों से रोगियों को अपने घरों से अस्पताल तक पहुंचाना एक जटिल समस्या बनती जा रही है. खासतौर पर रात्रि में सामान्य समाज के पास सीमित संसाधन के कारण यह बाध्यता हर व्यक्ति महसूस कर रहा है. उक्त विषय पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज के सहयोग से एंबुलेंस की व्यवस्था युवा शक्ति सेवा संस्थान करेगी जो की मुख्यत: रात्रि काल में बीमारों को सुगमता पूर्वक निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोगी रहेगी.

 उक्त बैठक में युवा नेता रामजी सिंह, श्याम जी वर्मा, राजेश राष्ट्रवादी, अनुराग चतुर्वेदी, रंजन, सतीश सिंह, मोहन गुप्ता, इमरान अख्तर, विकास गुप्ता, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, अंकित शर्मा, मोनू पासी समेत कई सदस्य मौजूद रहे.


















No comments