Header Ads

Buxar Top News: सड़क पर भिड़े उप चेयरमैन एवं महिला पुलिसकर्मी, एक दूसरे पर लगाया बदसलूकी का आरोप ..



महिला पुलिसकर्मी ने यहां तक कहा कि अगर  वहां भीड़ भाड़ नहीं होती  तो  यह लोग उनके साथ और भी दुर्व्यवहार कर सकते थे. हालांकि उप चेयरमैन द्वारा महिला पुलिसकर्मी के इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया.

-  आधे घंटे तक जाम रही सड़क, होती रही तू-तू, मैं-मैं.
- पुलिसकर्मी ने  लगाया गलत ढंग से छूने का आरोप, चेयरमैन ने कहा पहुंचा प्रतिष्ठा को आघात महिला.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने महिला दरोगा पर  बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ नगर थाने में कार्यरत महिला सब इन्स्पेक्टर अंजू कुमारी ने भी  उन पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है. 

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक विवाद सड़क पर स्कूटी खड़ी व बाइक खड़ी करने से हुए जाम को लेकर शुरू हुआ. दरअसल, नगर थाना में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर अंजू कुमारी शनिवार को शाम 9 बजे नगर के जमुना चौक पर स्थित वैष्णवी स्वीट्स पर मिठाईयां खरीदने गई थी. उन्होंने अपनी स्कूटी दुकान के पास सड़क पर खड़ी कर दी थी. शहर के मुख्य बाजार की सड़क होने के कारण वहां भीड़ अधिक रहती है.  इसी बीच एक युवक ने पास में ही लाकर एक अपनी बाइक खड़ी कर दी. जिसके कारण वहाँ जाम लगने लगा. परिस्थिति देखकर सादे कपड़ों में खड़ी महिला पुलिसकर्मी स्कूटी हटा ही रही थी कि बाइक सवार युवक ने उन्हें आम युवती समझ कर कुछ अपशब्द कह दिए. महिला पुलिसकर्मी अभी युवक का प्रतिरोध कर ही रही थी कि उप चेयरमैन मौके पर पहुंच गए तथा महिला पुलिसकर्मी से उलझ पड़े. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि दरअसल बबन सिंह उनके खास लोगों पर पूर्व में कई गयी कारवाई से ख़फ़ा थे. दोनों तरफ से हुई तू-तू, मैं-मैं बढ़ने लगी. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि उप चेयरमैन ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की.


दूसरी तरफ उप चेयरमैन ने बताया कि जाम में फंसी एक ऑटो में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को देखने के बाद वह तकरीबन 15 मिनट के बाद मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को स्कूटी हटाने की बात कही. लेकिन इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने उन से अभद्रता से बात की. तथा उन्हें सड़क छाप नेता तक कह डाला उप चेयरमैन ने बताया कि पुलिसकर्मी के इस रवैये से उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा है.

बाद में उप चेयरमैन द्वारा मामले की शिकायत सदर पुलिस अनुमंडलाधिकारी को फोन पर की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. बाद में दोनों पक्ष नगर थाने पहुंचे जहां महिला पुलिसकर्मी ने उपचेयरमैन तथा उनके साथ मौजूद अन्य लोगों पर संगीन आरोप लगाते हुए गलत ढंग से छूने तथा उन से अभद्रता करने की बात कहीं. महिला पुलिसकर्मी ने यहां तक कहा कि अगर  वहां भीड़ भाड़ नहीं होती  तो  यह लोग उनके साथ और भी दुर्व्यवहार कर सकते थे. हालांकि उप चेयरमैन द्वारा महिला पुलिसकर्मी के इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया तथा यह भी कहां गया कि यह मामला चूँकि सार्वजनिक जगह पर हुआ इसलिए उनके आरोपों की पुष्टि पुलिस जांच में की जा सकती है. आरोप कहीं से भी सत्य साबित नहीं होंगे.

मामले को लेकर उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों के सदस्य एवं उनके प्रतिनिधियों तथा अन्य बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिला तथा मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए शाम 4:00 बजे से पूर्व तक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने अपने आवेदन साफ तौर पर कह दिया है कि अगर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे.

मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया है कि मामले की तफ्तीश करने के बाद जो भी दोषी होगा उसे किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.


















No comments