Header Ads

Buxar Top News: परीक्षार्थी कृपया ध्यान दें ! बक्सर के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई है स्पेशल ट्रेनें ..



पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर एवं बरौनी से सिकंदराबाद दरभंगा से इंदौर तथा भोपाल पटना से भुवनेश्वर एवं इंदौर के लिए कुल 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. 


- विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए चलाई गई है विशेष ट्रेनें.
- 26 अगस्त को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी पहली परीक्षा स्पेशल ट्रेन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर एवं बरौनी से सिकंदराबाद दरभंगा से इंदौर तथा भोपाल पटना से भुवनेश्वर एवं इंदौर के लिए कुल 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन्हीं गाड़ियों में दानापुर से सिकंदराबाद 3231 अप परीक्षा स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को बक्सर होकर गुजरेगी जो कि पुनः 29 अगस्त को सिकंदराबाद से वापस लौटेगी. बक्सर में इस गाड़ी का आगमन 26 अगस्त की रात्रि 12:38 पर होगा. भोपाल की तरफ जाने वाली परीक्षार्थियों के लिए 5505 अप दरभंगा- भोपाल परीक्षा स्पेशल गाड़ी 27 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करेगी एवं 29 अगस्त को भोपाल से पुनः दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी। भोपाल जाने के क्रम में यह गाड़ी बक्सर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचेगी.  सिकंदराबाद के लिए चलाई गई गाड़ी 3203 अप दानापुर सिकंदराबाद दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर 27 अगस्त की रात्रि 12:30 पर पहुंचेगी. वहीं वापसी के क्रम में यह गाड़ी 30 अगस्त को सिकंदराबाद से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही दानापुर से सिकंदराबाद जाने के लिए 28 अगस्त को खुलने वाली दानापुर सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल 3229 अप सवारी गाड़ी सिकंदराबाद जाने के क्रम में 28 अगस्त को रात्रि 12:30 पर बक्सर पहुंचेगी. वही गाड़ी 31 अगस्त को सिकंदराबाद से पुनः दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.


















No comments