Buxar Top News: पत्रकार की संदेहास्पद मौत मामले में आज होगा बड़ा खुलासा- रेल एसपी।
पत्रकार संजीत उपाध्याय की मौत की जांच के लिए विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के बाद यह बात सामने आई है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है.
- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के समक्ष पत्रकारों को रेल एसपी ने दी जानकारी.
- कहा, पत्रकार ने नहीं की है खुदकुशी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पत्रकार संजीव उपाध्याय की संदेहास्पद मौत को लेकर रेल एसपी ने पत्रकारों के समक्ष अभी तक की जांच के नतीजों को सामने रखा. रेल एस पी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार संजीत उपाध्याय की मौत की जांच के लिए विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के बाद यह बात सामने आई है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है. साथ ही साथ प्रारंभिक जांच में हत्या कर लाश फेंके जाने के भी प्रमाण नहीं मिले हैं और ना ही मृत पत्रकार के परिजनों ने इसकी आशंका जताई है. हालांकि, शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
Post a Comment