Header Ads

Buxar Top News: किसानों की समस्याओं से रूबरू होने गांव की पगडंडियों तक पहुंचे रवि तिवारी ।



किसानों ने अपने अपने अलग अलग तरीके से अलग-अलग समस्याएं बताएं किसी ने कहा ट्यूबवेल की समस्या, किसी ने बिजली की समस्या किसी ने कहा कि समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है, किसी ने कहा सरकार की योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है.

- भाजपा नेता वह सामाजिक कार्यकर्ता है रवि तिवारी
- परिवर्तन एक पहल संस्था की स्थापना कर अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे है कार्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को भाजपा किसान युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रवि तिवारी बक्सर के ग्रामीण इलाकों में जाकर के किसानों के समस्या को सुना और ऑर्गेनिक खेती के बारे में जानकारी दी.

सभी किसानों ने अपने अपने अलग अलग तरीके से अलग-अलग समस्याएं बताएं किसी ने कहा ट्यूबवेल की समस्या, किसी ने बिजली की समस्या किसी ने कहा कि समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है, किसी ने कहा सरकार की योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है.

राष्ट्रीय सचिव रवि तिवारी ने बताया कि हमने आज  बक्सर के सात गाँवों का दौरा किया सभी किसान भाइयों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. लगभग सभी किसान भाइयों की समस्या मिलती - जुलती है दिखी.

और उन्होंने बताया कि हमने किसानों को ऑर्गेनिक खेती और कुछ विशेष फसलों की खेती करने के बार में सुझाव दिया.

 बक्सर में अलग अलग क्षेत्रों में "परिवर्तन एक पहल" अपना काम जोरो शोरों से कर रही है. चाहें वो शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वच्छता का.

आपको बताते चले कि रवि  तिवारी एक भाजपा नेता ही नहीं बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. जो बक्सर के डुमरांव के समीप सुरौंधा गांव के हैं जो दिल्ली में रहते हुए भी बक्सर के लिए हर महीने अपना मूल्यवान समय निकालते हैं. "परिवर्तन एक पहल" सामाजिक संगठन के संस्थापक भी हैं. बक्सर के युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन करते हुए बक्सर के विकास के बारे में हमेशा चिंतनशील रहते हैं.

















No comments