Header Ads

Buxar Top News: शराब तस्करी की नयी तकनीक देख पुलिस भी पड़ी हैरत में ..



हालंाकि चौकस पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेते हुए शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया.

- पुलिस से बचने के लिए अपनाई थी नई तकनीक.
- शक के आधार पर ली गई तलाशी तो हुआ खुलासा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अगर डाल-डाल है तो तस्कर भी पात पात वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की कारवाई में दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. मजे की बात है कि इन युवकों ने शराब को अपने पैरों में इस तरह बांधे हुए था कि शराब तस्करी की भनक पुलिस को लग ही नहीं पाती हालंाकि चौकस पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेते हुए शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वर लाल ने बताया कि दोनों युवक अपने पैरों में टेप से शराब की बोतलों को चिपका कर ऑटो से बक्सर आ रहे थे. इनके पास से कुल 29 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनो युवकों की पहचान कोरानसराय निवासी संतोष गुप्ता और बलराम साह के रूप में की गई है.  युवकों को जेल भेज दिया गया.

















No comments