Header Ads

Buxar Top News: ननिहाल पहुंचे आईपीएस पंकज चौधरी ने विधायक से की मुलाकात ..



पब्लिक पुलिसिंग के लिए प्रख्यात आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने ननिहाल डुमरांव (बक्सर ) में शहीद बाबा की मजार पर मत्था टेका. बाद में एक सायंकालीन कार्यक्रम का हिस्सा बने.  

- सदर विधायक तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
- अपने पैतृक गांव पहुंचे आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा मिट्टी का कर्ज़ चुकाना है, इस मिट्टी से ही मिला सबकुछ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजस्थान कैडर के 2009 बैच के कर्तव्यनिष्ठ एवं चर्चित आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से अतिथि गृह में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके साथ उन्होंने बक्सर की विकास योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर से भी मुलाकात की उन्होंने बताया कि अपने ननिहाल के जिले से जो प्रेम स्नेह उन्हें मिलता रहता है वह उसे कभी नहीं भूल सकते हैं. इस दौरान सदर विधायक तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने श्री चौधरी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

ननिहाल डुमराँव पहुंचे शहीद बाबा के मज़ार पर टेका मत्था:  

पब्लिक पुलिसिंग के लिए प्रख्यात आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने ननिहाल डुमरांव (बक्सर ) में शहीद बाबा की मजार पर मत्था टेका. बाद में एक सायंकालीन कार्यक्रम का हिस्सा बने.  डुमरांव में आयोजित कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते है और बडे़ कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए भक्ति रस का आंनद उठाते है. "शहीद बाबा" के मज़ार पर स्थानिय व दूरदराज से आने वाले लोगों का हूजुम देखते ही बनाता है. शहीद बाबा की मजार पर पिछले करीब 28 सालों से हर वर्ष 5 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित होता है. 

गाँव पर भी हुआ भव्य स्वागत:

इसके पूर्व जब वे अपने पैतृक गांव बलिया (यूपी) पहुंचे तो सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चौधरी का जोरदार स्वागत करते हुए सम्मान किया. जब वह अपने गांव बलिया की ओर सिकंदरपुर से जा रहे थे तो स्टेट हाइवे पर लोगों का हुजुम देखने को मिल रहा, उनकी गाड़ी को जगह-जगह पर रोककर आईपीएस चौधरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. बता दें कि चौधरी अपने पैतृक गांव काफी समय के बाद गए हैं. ग्रामीणों ने फूल-मालायें पहनाकर उनका स्वागत किया. बाद में ग्रामीणों ने एक सभा का आयोजन भी किया. सभा में स्थानिय जन-प्रतिनिधियों के अलावा भारी तादात में ग्रामीण, पाटीदार व अन्य लोग उपस्थित हुए. आईपीएस पंकज चौधरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि काफी समय बाद गांव आने का मौका मिला है. आप लोगों के बीच पहुंच कर मुझे बहुत अच्छा लगा. इसी दौरान चौधरी ने भविष्य में निरन्तर गांव में आने की बात कहते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया साथ ही युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया. सभा स्थल पर उपस्थित लोगों में पंकज चौधरी के पिता इंजि. सदाशिव चौधरी, चाचा वीर बहादुर, मानिक चंद, मनीष, सुरेश, राजेश, गणेश, लक्ष्मण चौधरी, राम नारायण मास्टर व अन्य सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने शिरकत की.

















No comments