Buxar Top News: रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं- साबित रोहतासवी ।
जिस तरह सैनिक सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दे कर देश की रक्षा करते हैं. ठीक उसी तरह जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा करना हर युवा का कर्तव्य होना चाहिए.
- रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन.
- रक्तदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के चीनी मिल स्थित साबित ख़िदमत फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित तालिमी मरकज यतीमखाना के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह तथा सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे.
फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी ने मौके पर मौजूद रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है. यह जरूरतमंदों को जीवनदान प्रदान करता है. इस दान का कोई मोल नहीं है यह दान अनमोल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सैनिक सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दे कर देश की रक्षा करते हैं. ठीक उसी तरह जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा करना हर युवा का कर्तव्य होना चाहिए. देश के हर नागरिक को चाहिए कि वह नियमित रूप से रक्तदान कर अनमोल जिंदगियों को बचाने में अपना योगदान दें.
रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस हमेशा से रक्तदाताओं का सम्मान करता है तथा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करता रहता है कि वह रक्त के महादान के लिए अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दें.
रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने कहा के हर तीन माह पर रक्तदान करने से शरीर चुस्त-दुरुस्त बना रहता है, साथ ही साथ उच्च रक्तचाप तथा दिल के दौरे जैसी गंभीर समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है.
संस्था के संस्थापक डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि संस्थान नियमित रूप से कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है. समाज सेवा से जुड़े इन कार्यक्रमों के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में तकरीबन 50 लोगों के द्वारा रक्तदान किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों में संतोष कुमार, अभय कुमार दुबे, धर्मेंद्र कुमार, डॉ जैनुद्दीन, जैनुल होदा, शेरा मुखिया, रंजीत कुमार, मुर्शीद रजा, नसीम, सुरेंद्र शर्मा, बाबर अली, राहुल पांडेय, शशि कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार दुबे, मोहम्मद अली, विष्णु शर्मा, प्रिंस कुमार, अक्षय कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहें.
Post a Comment