Header Ads

Buxar Top News: खुले में शौच की परंपरा को समाप्त करने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च ..



मार्च प्रखंड कार्यालय से लेकर थाना होते हुए इटाढ़ी बाजार में समाप्त किया गया. मार्च के "बेटी ब्याहे  उस घर में शौचालय हो जिस घर में" तथा "गहना, जेवर, रूप, श्रृंगार शौचालय बिन सब बेकार " जैसे स्वच्छता संबंधी नारे लगाए गए.
रोड मार्च करते ग्रामीण

- लोगों ने ली शपथ, गंदे व्यवहार को दूर कर प्रखंड को बनाएंगे खुले में शौच मुक्त.
- मार्च के दौरान लगाए गए स्वच्छता संबंधित नारे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को संध्या 7:00 बजे इटाढ़ी पंचायत के प्रखंड कार्यालय से खुले में शौच से मुक्ति ओडीएफ को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह कैंडल मार्च प्रखंड कार्यालय से लेकर थाना होते हुए इटाढ़ी बाजार में समाप्त किया गया. मार्च के "बेटी ब्याहे  उस घर में शौचालय हो जिस घर में" तथा "गहना, जेवर, रूप, श्रृंगार शौचालय बिन सब बेकार " जैसे स्वच्छता संबंधी नारे लगाए गए.
स्वच्छता की शपथ लेते ग्रामीण 


मार्च का नेतृत्व लखमिंदर सिंह कर रहे थे उन्होंने बताया कि समाज में वर्षों से चली आ रही खुले में शौच की परंपरा को हम सबको मिल जुल कर समाप्त करना है.  कार्यक्रम के अंतिम मेंं सभी लोगों ने शपथ ली कि इस गंदे व्यवहार को दूर कर हमें अपने प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कर देना है.

कैंडल मार्च में इटाढ़ी मुखिया अजीत यादव, वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी, राजकमल, जरीना बानो, सत्यपाल पाठक, त्रिलोकीनाथ, पुष्पा कुमारी, अभिषेक पाठक, दीपक पाठक, चेतन पाठक, अभिनेश, अंकुर एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

- शिवम

















No comments