Buxar Top News: नगर परिषद का दावा खोखला, जलजमाव से त्रस्त है वार्ड नंबर 6 के निवासी ..
बारिश हो जाने के बाद स्थिति बेहद ही दुर्दशापूर्ण हो जाती है. गलियां जहां पानी से लबालब भर जाती हैं वहीं घरों में भी पानी प्रवेश करने लगता है, जिसके चलते लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.
मोहल्ले की गली का नज़ारा |
- बारिश के दिनों में घरों में प्रवेश कर जाता है नाली का पानी.
- जल निकासी अवरुद्ध होने से है परेशानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के नई बाजार स्थित वार्ड नंबर 6 स्थित दलित बस्ती की स्थिति इन दिनों बेहद नारकीय बनी हुई है. एक ओर नगर परिषद नालियों की सफाई एवं साफ सफाई के विभिन्न प्रकार के दावे कर रहा है वहीं दूसरी तरफ इस वार्ड में सारे दावे खोखले नजर आते हैं. बारिश हो जाने के बाद स्थिति बेहद ही दुर्दशापूर्ण हो जाती है. गलियां जहां पानी से लबालब भर जाती हैं वहीं घरों में भी पानी प्रवेश करने लगता है, जिसके चलते लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि जल निकासी की समस्या बेहद गंभीर है. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश में मोहल्ले में घुटनों तक पानी लग गया था जिसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी के प्रयास से नाली का निकास निजी जमीन में कराया गया जिससे तात्कालिक लाभ तो मिल गया लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए आगे आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार नजर नहीं आ रहा.
मामले में वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि आईटीआई फील्ड के समीप हो रहे निर्माण कार्य के दौरान नालियों का निकास बंद कर दिया गया है. जिसके बाद यह स्थिति बनी हुई है. मोहल्ले वासियों को तत्कालिक राहत दिलाने के लिए एक स्थानीय निवासी के निजी जमीन में जल की निकासी करवाई गई है. नगर परिषद के वरीय अधिकारियों को भी नालियों की जल निकासी नहीं होने की सूचना दी गई है लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया. मामले में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. वह मामले पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे.
Post a Comment